जिन्होंने कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवाया है उनका सरकारी कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाने पर प्रतिबंध

Khoji NCR
2022-01-04 15:12:05

आमजन भी दोनों डोज लगवाए बिना कार्यालय में प्रवेश ना करें : डीसी जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है तथा दुसरी डोज का अभी समय नहीं हुआ है उन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे नारनौल ((अमित कुमार यादव )÷ हर

याणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार देशभर में बढ़ते ओमीक्रोन संक्रमण को देखते हुए अभी तक जिन्होंने कोविड-19 की रोकथाम के लिए दोनों डोज नहीं लगवाई है उनकों विगत 1 जनवरी से सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। उपायुक्त अजय कुमार ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि जिन अधिकारी कर्मचारियों ने अभी तक कोविड-19 बचाव के लिए दोनों डोज नहीं लगवाई हैं उनको कार्यालय में प्रवेश न करने दिया जाए। इसी प्रकार आम जन भी दोनों डोज लगवाए बिना कार्यालय में प्रवेश ना करें यह सुनिश्चित करने के लिए आप स्वयं जिम्मेवार है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग 2 दिन के अंदर-अंदर उपायुक्त कार्यालय में अवगत करवाएं कि आप व आपके कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी को कोविड -19 वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्य के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मांग की जा सकती है। उपरोक्त की पालना दृढता से की जाए ताकि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन व्यक्तियों ने पहली डोज लगवा ली है तथा दुसरी डोज लेने का अभी समय नहीं हुआ है उन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 13 दिनों में लगभग 1.18 लाख नागरिकों को लगाया टीका नारनौल 4 जनवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। अब 15 से 18 वर्ष के नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू हो चूका है। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बताया कि पिछले 13 दिनों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 1.18 लाख नागरिकों को टीका लगाया है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को 6769 नागरिकों को, 23 को 10676, 24 को 13431, 25 को 11124, 26 को 8877, 27 को 12287, 28 को 11192, 29 को 11055, 30 को 10859 व 31 दिसंबर को 10259 नागरिकों को टीके लगाए गए। इसी प्रकार 1 जनवरी को 3375, 2 को 1082 व 3 जनवरी को 7853 नागरिकों को टीके लगाए गए। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज अंत्योदय सरल केंद्र में 80 लोगों का किया टीकाकरण नारनौल। जिला में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज अंत्योदय सरल केंद्र में कुल 80 नागरिकों को कोविड-19 बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित टीम ने बताया कि 30 नागरिकों को पहली डोज व 50 नागरिकों को दूसरी डोज लगाई गई।

Comments


Upcoming News