जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Khoji NCR
2022-01-04 15:08:52

नारनौल (अमित कुमार यादव)÷ ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य, पंचायती राज संस्था प्रतिनिधि तथा क्रियान्वित सहयोग एजेंसी सदस्यों को किया जाएगा प्रशिक्षित पहले दिन जल गुणवत्ता का महत्व, स्वच्छता

र्वेक्षण के उद्देश्य एवं कार्रवाई तथा टेस्टिंग किट के बारे में दी जानकारी राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छ्ता सहायक संगठन के सहयोग से आज चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। होटल टूलिप में सेफ वाटर नेटवर्क इंडिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य, पंचायती राज संस्था प्रतिनिधि तथा क्रियान्वित सहयोग एजेंसी सदस्यों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विषय पर विभिन्न विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी व प्रशिक्षित किया। जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विजेंद्र सिंह हुड्डा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में जल के विवेकपूर्ण इस्तेमाल तथा व्यक्तिगत स्तर पर प्रबंधन, सामूहिक व ग्राम स्तर पर जल प्रबंधन तथा संस्थानिक स्तर पर जल प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षक अभियंता विजेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा सरकार 2022 के अंत तक राज्य के सभी गांव में नल के माध्यम से जल्द पहुंचाने का कार्य पूरा कर लेगी। यह कार्यक्रम पूरा होने के बाद ग्राम पंचायतों व समितियों को जल वितरण संबंधी अपनी योजनाएं खुद ही बनाएगी तथा वे खुद ही इनका रखरखाव करेंगे। इसी उद्देश्य के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ने शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित पेयजल की आवश्यकता व जल जनित बीमारियों की घटनाओं का कारण एवं इसके सामाजिक व आर्थिक प्रभाव पर अपने व्याख्यान दिए। इसी प्रकार प्रभात सक्सेना ने ग्राम सभा की बैठक में सभी की सहमति से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एवं क्रियान्वयन संस्था की भूमिका की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। सहयोगी का सदस्य दीपक टोकस ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण एवं सामूहिक संवाद के माध्यम से सदस्यों को जागरूक किया। इस मौके पर लघु फिल्म प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कनिष्ठ रसायनज्ञ सुधीर चौधरी ने जल गुणवत्ता का महत्व, स्वच्छता सर्वेक्षण के उद्देश्य एवं कार्रवाई तथा टेस्टिंग किट के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर सेव वाटर नेटवर्क इंडिया की प्रेसिडेंट पूनम सेवक ने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। जन स्वास्थ्य विभाग के वास्सो के जिला सलाहकार मंगतूराम सरसवा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सुपरवाइजर वर्षा यादव, रविंद्र सेवक, अटल भुजल योजना स्वागत डॉ. मुकीम आनंद, आई ई सी एक्सपर्ट तुसार ताम्बेकर, रोहित शुक्ला, जन सम्पर्क अधिकार धर्मेंद्र कादयान, ब्लॉक कोर्डिनेटर इंद्रजीत, अनिता भाटीके अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Comments


Upcoming News