डागर भवन सोहना में निशुल्क आंखों के कैंप में पहुंचकर 70 मरीजों ने कराया अपना चेक

Khoji NCR
2022-01-04 15:05:32

सोहना बाबू सिंगला व्यक्ति अपने जीवन में सब सुख दुख सहन कर सकता है लेकिन व्यक्ति की आंखों में रोशनी चली जाती है तो उसके जीवन में अंधेरा ही अंधेरा होता है जिसको लेकर दीपालए हौंडा विजन सेंटर घुसप

ेटी द्वारा प्रत्येक मंगलवार को डागर भवन सोहना में डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र एम्स डॉक्टरों द्वारा मरीजों का निशुल्क चेकअप कराया जाता है मंगलवार को निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमें 70 लोगों ने कैंप में पहुंच कर अपनी आंखों की जांच कराई जिसमें 7 मरीजों को सफेद मोतियाबिंद होने के कारण उनका ऑपरेशन डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के चिकित्सकों द्वारा ऐम्स दिल्ली में ऑपरेशन निशुल्क कराया जाएगा ऐम्स नेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपालए हौंडा विजन सेंटर के तत्वाधान में प्रत्येक मंगलवार को नेत्र विज्ञान केंद्र के चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क आंखों का चेकअप किया जाता है आने वाले मरीजों को चेकअप करने के बाद निशुल्क दवाइयां चश्मे आदि दिए जाते हैं इसके अलावा जिन मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है उनको हौंडा विजन सेंटर द्वारा दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में पहुंचकर डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन कराने के लिए आने जाने का खर्चा भी स्वयं उठाते हैं मरीजों का इसमें कोई खर्चा नहीं होता है डॉ अतुल कुमार ने बताया कि निशुल्क आंखों के चिकित्सक टीम में श्याम सुंदर,जयप्रकाश,गोपाल आदि स्टाफ मौजूद रहता है निशुल्क आंखों के कैंप में लोगों को इसका लाभ मिल रहा है दीपालए हौंडा विजन सेंटर के वरिष्ठ प्रबंधक अजय गुप्ता को व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है जो आंखों का चेकअप कराने वाले मरीजों को चेकअप कराने के लिए व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही चेकअप कराया जाता है जिससे की व्यवस्था बनी रहे वही एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक अतुल कुमार ने कहा कि व्यक्ति को समय-समय पर निशुल्क कैंप में पहुंचकर चेकअप अवश्य कराना चाहिए जब तक हमारी आंखों में रोशनी है हमें उजाला ही उजाला दिखाई देगा अन्यथा हमारे लिए अंधेरा ही अंधेरा होने पर हमारा जीना भी व्यर्थ रहेगा आयोजित निशुल्क कैंप के मौके पर अजय गुप्ता,अंजू,सुमन,ललिता,प्रिया, सुनीता आदि मरीज मौजूद थे

Comments


Upcoming News