विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस की आंधी में घसीटे गए बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का आरोप

Khoji NCR
2021-12-25 08:43:40

नई दिल्ली, भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली बनाम बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली वाली कहानी अभी तक अनसुलझी है, जब से कोहली ने वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की थी और सारी बातों

का अपनी तरफ से खुलासा किया था। अभी भी कुछ लोगो सौरव गांगुली से इसका जवाब मांग रहे हैं और अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को लगता है कि दादा को उस तूफान में घसीटा गया जो कोहली को दवाब में आया था। मो. कैफ ने भारतीय क्रिकेट के अभी के सबसे चर्चित विषय पर बात करते हुए कहा कि इस समय सवाल ये नहीं है कि कौन सही है और कौन गलत है। सबसे बड़ी बात ये है कि बल्कि यह है कि क्या टीम के भीतर के मुद्दों से निपटने में बीसीसीआइ की क्लौक-एंड-डैगर वाली नीति अभी भी जारी है। कैफ ने इंडिया डाट काम के एक कालम में लिखा कि साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके एक तूफान खड़ा किया गया जिसमें सौरव गांगुली को घसीटा गया। वैसे कैफ के पास खुद इस कहानी का जवाब नहीं है, लेकिन वो ये देखकर काफी खुश हैं कि इस स्थिति को कोई और नहीं बल्कि उस व्यक्ति के द्वारा निपटाया जा रहा है जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट में मिस्टर डिपेंडेबल रहा है। मो. कैफ ने राहुल द्रविड़ में अपना विश्वास दिखाया जो हाल ही में रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रभारी तब बनाया गया था जब ग्रेग चैपल और गांगुली विवाद के बाद दादा को टीम से बाहर होना पड़ा था। इस वजह से कैफ को लगता है कि द्रविड़ भारतीय टीम में कप्तानी के एक और हंगामे से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं। कैफ ने कहा कि उस वक्त राहुल द्रविड़ ने मुश्किल स्थिति में टीम इंडिया को संभाला था और वो अब भी खराब स्थिति से निपटने में सक्षम हैं और ये काफी अच्छा है कि वो इस वक्त टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

Comments


Upcoming News