नारनौल खंड के लाभार्थियों के लिए लगा दूसरे फेज का अंत्योदय मेला

Khoji NCR
2021-12-24 13:25:27

डीसी ने लाभार्थियों को वितरित किए चेक नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में आज नारनौल खंड के लाभार्

ियों के लिए दूसरे दौर का अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त अजय कुमार ने लाभार्थियों को चेक वितरित किया तथा उन्हें अपना कार्य शुरू करने की शुभकामनाएं दी। डीसी ने सभी लाभार्थियों से आह्वान किया कि वे इस लोन को योजना में दी गई हिदायतों के अनुसार आसान किस्तों में लगातार भरते रहें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मकसद है कि अंत्योदय परिवार अपना खुद का रोजगार खड़ा करके आर्थिक रूप से मजबूत बने। इन अंतोदय मेलों में 18 विभागों की 100 से भी अधिक सेवाओं के लिए यह लाभार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। अब दूसरे फेस के अंत्योदय मेलों में भी आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह परिवार अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से ऋण ले रहे हैं। इसके बाद वे इस ऋण को आसान किस्तों में बैंकों को लौटा सकते हैं। इस मौके पर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एलडीएम संजय जैन व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रधान शिवकुमार मेहता के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। हरियाणा महिला विकास निगम नारनौल कारोता की रहने वाली रामकला का भविष्य हुआ सुनहरा नारनौल। कारोता की रहने वाली रामकला ने 29 नवंबर को सभागार भवन में मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान मेला में महिला विकास निगम से परचून की दुकान के लिए ऋण का आवेदन किया था आज 24 दिसंबर को दोबारा लगे अंत्योदय मेले में रामकला का ऋण स्वीकृत कर दिया गया है। 1 लाख रुपए के लोन पर रामकला को 25 हजार रुपए के अनुदान राशि दी गई। रामकला के परिवार में सास-ससुर, पति समेत नौ लोग हैं उसके चार लड़कियां तो सही एक लड़का है। रामकला के पोते मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। अब रामकला अपनी किराना की दुकान करके अपने और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छे से कर पाएगी। हरियाणा महिला विकास निगम नारनौल। जादूपुर गांव की रहने वाली सरोज ने 29 नवंबर को सभागार भवन मे लगे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला में महिला विकास निगम से किराना स्टोर के लिए ऋण आवेदन पत्र भरा था आज 24 दिसंबर को बैंक द्वारा उनका ऋण आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया गया और मौके पर ही उपायुक्त अजय कुमार द्वारा महिला विकास निगम की ओर से 1 लाख रुपए के लोन पर 10 हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई। सरोज के परिवार उनके पति और उनके बेटे साथ रहते हैं। बेटा पढता है और पति मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। अब सरोज अपना खुद का रोजगार शुरु कर पाएगी और अपने बेटे का भविष्य उज्जवल कर पाएगी। दयानंद दुकान के लिए मिले लोन से उत्साहित नारनौल। गांव कारोता के दयानंद ने बताया कि 29 नवंबर को मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले में आकर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से परचून की दुकान के लोन के लिए आवेदन किया था जो आज मुझे 1 लाख रुपए की राशि लोन के रूप में प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि अब मैं परचून की दुकान करके मेरे परिवार का पालन पोषण अच्छे तरीके से कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं सरकार की इस योजनाओं से काफी खुश हूं। गरीब तबके को ऊपर उठाने की सरकार की यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने सरकार से आह्वान किया कि समय-समय पर इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे गरीब तबके को सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।

Comments


Upcoming News