काबुल में हुए कार बम हमले में पांच लोगों की मौत, 2 घायल, किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

Khoji NCR
2020-12-22 10:45:34

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। डोगाबाद क्षेत्र (Doghabad area) में इस धमाके को अंजाम दिया गया।पुलिस प्रवक्ता फ़र

दौस फ़रामाज़ (Ferdaus Faramarz) ने बताया कि हमलावरों ने एक कार को निशाना बनाया, जिसमें एक डॉक्टर सवार था। इससे 20 दिसंबर को हुआ था हमला इससे पहले भी यहां पर हमले हो चुके हैं। इससे पहले 20 दिसंबर को काबुल में बड़ा धमाका हुआ था। पीडी 5 इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम 9 लोग मारे गए थे और 20 अन्य घायल हुए थे। जांच की जा रही है कि यह हादसा था या बम विस्फोट। टोलो न्यूज के अनुसार, काबुल से संसद के सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया गया था। हालांकि, वारदाक हमले में बच गए हैं। फिलहाल, अफगानीस्तान के सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है, जहां विस्फोट हुआ है। इससे पहले अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने कार में बम विस्फोट कर काबुल के डिप्टी गवर्नर महबूबुल्लाह मोहेबी और उसके सहायक की हत्या कर दी थी। दूसरी तरफ पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान नियंत्रित क्षेत्र में एक रिक्शे में लगे बम में विस्फोट होने से कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई थी और 20 अन्य लोग घायल हो गए थे। तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को भेजे गए संदेश में दावा किया कि इलाके में बेकार पड़े आर्डिनेंस के कारण विस्फोट हुआ है। बता दें कि ये धमाके ऐसे समय हो रहे है जब अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति समझौते का प्रयास चल रहा है। वहीं अफगानिस्तान ने कहा है कि तालिबान ने ना केवल पहले से ज्यादा हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दिया है बल्कि वैश्विक आतंकी समूहों से उसके संबंध अभी बरकरार है। ऐसी स्थिति में विद्रोही संगठन के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों में किसी तरह की ढील देने से शांति प्रक्रिया प्रभावित होगी।

Comments


Upcoming News