सोहना बाबू सिंगला प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी गोकशी पर अंकुश लगाने के के लिए ठोस कदम उठा रही है जिस पर करोड़ों रुपए की राशि भी खर्च की जा रही है लेकिन गौ रक्षा दल के सद
स्यों को सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण अपनी जान की परवाह ना करते हुए गाय माता की जान बचाने पर 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे है लेकिन सरकार की ओर से गौ रक्षा दल के सदस्यों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है जिसके चलते गौ रक्षा दल के सदस्य में सरकार के प्रति रोष बना हुआ है ऐसा ही मामला जब उजागर देखने को मिला जब वीरवार की शाम को सोहना गुड़गांव मार्ग पर स्थित सूर्यांश होटल के सामने एक गाड़ी चालक गाय को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया टक्कर लगने से गाय की एक टांग टूट गई और गंभीर रूप से घायल हो गई गौ रक्षा दल को फेसबुक के माध्यम से पता चलने पर गौ रक्षा दल सोहना के सदस्य अशोक लखुवास और विक्की डागर अलीपुरिया गौ रक्षा दल की टीम में शामिल मोहन,विशाल,ओमवीर,राजू,कौशल,मोहित,रोहित,मनीष,नमन जैन,गौरव जैन,राहुल,आकाश राघव,राजन,रॉकी,भारत आदि सदस्य मौके पर पहुंच गए सभी ने गौ माता की हालत को देखते हुए तुरंत कार्रवाई अमल में लाकर पिकअप गाड़ी को तुरंत बुलाया गया जिसमें गाय को उठाकर गाड़ी में डाल दिया जहां गोकुल धाम गौशाला झज्जर में पहुंचा दिया गया जिससे कि गौशाला में पहुंचकर गाय की टूटी हुई अन्य चोट लगने पर उनका डॉक्टर द्वारा उपचार कराया जा सके अशोक लखूवास विक्की डागर अलीपुरिया गौ रक्षा दल के संचालक ने संयुक्त रूप से बताया कि डॉक्टर राजू चौहान व अखिल यादव जोकि मवेशी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक हैं गौ माता की दुर्घटना में कोई भी चोट ग्रस्त होने पर उपचार के लिए तुरंत मौके पर पहुंचकर अपनी सेवा दे रहे हैं इतना ही नहीं लवली टेंट हाउस जिम के संचालक राजू अपनी पिकअप गाड़ी को निशुल्क सेवा देकर गौ माता की सेवा में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं गौ रक्षा दल के सदस्य गाय माता को बचाने के लिए 24 घंटे सूचना मिलने पर अपनी सेवा देने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से गाय बचाने वाले गौ रक्षा दल के सदस्य को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं की जा रही है गोकशी को बचाने के चक्कर में गौ रक्षा दल के सदस्य भी अपनी जान पहले भी गवा चुके हैं और चोट ग्रस्त भी हो चुके हैं लेकिन सरकार की ओर से सुविधा ना मिलने के कारण गौ रक्षा दल के सदस्यों में रोष बना हुआ है गौ रक्षा दल के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी जिला उपायुक्त गुरुग्राम यश गर्ग सोहना के एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग आदि के अलावा सोहना तावडू के प्रतिनिधि जनता की सेवा करने वाले विधायक कवर संजय सिंह से गौ रक्षा दल के सदस्यों को सोहना के आसपास जीव जंतु पशु आदि के लिए एक हॉस्पिटल बनाया जाए ताकि उनका उपचार अस्पताल में ही जल्द होकर उनकी जान बचाई जा सके इसके अलावा गौ माता की रक्षा के लिए एक एंबुलेंस गाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए जिससे चोट ग्रस्त पशु पक्षी जीव जंतु को होने पर एंबुलेंस गाड़ी के माध्यम से उपचार के लिए समय पर पहुंच सके गौ रक्षा दल के सदस्यों ने यह भी बताया कि विधायक संजय सिंह को एंबुलेंस गाड़ी एवं पशु पक्षी के लिए एक अस्पताल का निर्माण भी कराने के लिए समय-समय पर अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक और कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिसका नुकसान जीव जंतु पशु पक्षी को उठाना पड़ रहा है गो रक्षा दल के सदस्यों ने सरकार व विधायक से जल्द ही एक एंबुलेंस गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है जिससे कि समय पर पशु पक्षी चोट ग्रस्त होने पर समय पर उपचार किया जा सके
Comments