नई दिल्ल,। ‘बिग बॉस 13’ के विनर और फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही में आपना 40वां जन्मदिन मनाया। एक्टर ने अपनी खास दोस्त शहनाज गिल के साथ अपना बर्थ-डे केक काटा। एक्टर के जन्मदिन पर उनके
फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाईयां दीं जिनका उन्होंने शुक्रियाअदा भी किया। बर्थडे के ठीक 12 दिन बाद सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह उनके परिवार के उनका जन्मदिन मनाया था। सिद्धार्थ ने अपने जन्मदिन का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की मां नज़र आ रही हैं, जिनके साथ उनके परिवार के बाकी लोग भी दिख रहे हैं। ये वीडियो काफी फनी है, वीडियो में सिद्धार्थ की बहन उनका मजाक उड़ा रही हैं वहीं एक्टर का परिवार उन्हें गोदी में उठाकर 40 लात मारता दिख रहा है। दरअसल, सिड इस साल 40 साल के हो गए हैं इसलिए परिवार वालों ने उन्हें 40 लात मारकर जन्मदिन की बधाई दी है। वीडियो में सिद्धार्थ काले रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है ‘लेजेंड्स का जन्मदिन दिसंबर में होता है’। आपको बता दें कि शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को विश करते हुए अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में शहनाज, सिड लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाती नजर आ रही थीं। अभी बुड्ढा नहीं हुआ आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, विशाल आदित्य सिंह को टैग करते हुए एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, ‘मैं आधिकारिक तौर पर 40 साल का हो गया हूं’, ‘लेकिन अभी बुड्ढा नहीं हुआ हूं’। ‘बिग बॉस 13' में सबसे ज्यादा चर्चा में आई विनर सिद्धार्थ शुक्ला और कंटेस्टेंट शहनाज की जोड़ी आज भी फैन्स की फेवरेट बनी हुई है। शो के दौरान दोनों के बीच लड़ाई, गुस्सा, दोस्ती सभी फैन्स को बेहद पसंद आई था। शो के बाद भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया। उनके कई म्यूजिक एलबम भी रिलीज हुए हैं।
Comments