नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ महेंद्रगढ़ रोड स्थित इंडेन गैस कार्यालय में वितरकों की एक मीटिंग हुई, जिसमें उपभोक्ताओं को मैनेजर सोमेक बनर्जी ने उपभोक्ताओं को पांच किलो का छोटा (जि
से छोटू नाम दिया गया है) घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी देते हुए इंडेन गैस एजेंसी के वितरक अमित कुमार यादव ने बताया कि इस मीटिंग में इंडेन गैस के पांच किलोग्राम का छोटू घरेलू गैस सिलेंडर के लिए बारे में जानकारी दी गई। गैस वितरकों को कहा गया कि जिन उपभोक्ताओं के पास एक सिलेंडर है, उन्हें डीबीसी में पांच किलोग्राम का छोटा घरेलू गैस सिलेंडर लेने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाएं, क्योंकि इसकी गैस की कीमत काम होने के साथ-साथ जमा राशि भी कम ही है। उन्होंने बताया कि इसकी जमा राशि महज 800 रुपये है, जिससे बीपीएल उपभोक्ताओं को अपना दूसरा सिलेंडर लेने में काफी आसानी होगी। इसके अतिरिक्त अगर कोई उपभोक्ता पांच किग्राम के दोनों गैस सिलेंडर या कनेक्शन लेना चाहता है तो वह भी ले सकता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को पांच किग्रा का छोटा सिलेंडर लेने के लिए प्रेरित करने हेतु इंडेन गैस के नारनौल कार्यालय की तरफ से ईनाम भी रखा गया है। जो उपभोक्ता पांच दिसंबर से 21 जनवरी 2022 तक पांच किग्रा का छोटा घरेलू गैस सिलेंडर लेगा तो उसके लिए उनका ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें उपभोक्ता एक वाशिंग मशीन, दो माइक्रोवेव, तीन वाटर गीजर, पांच गैस चूल्हे, 10 आयरन प्रेस व 50 बैडशीट का विजेता बन सकता है।
Comments