आज प्रदेश महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश डांढा का पूतला फूंका।

Khoji NCR
2021-12-21 13:21:53

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 21 दिसंबर, आंगनबाडी वर्कर्स एंड हैल्पर यूनियन हरियाणा संबंधित सी आई टी यू द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन व हड़ताल आज 14वें दिन में प्रवेश कर गया। आज वर्कर्स व हैलपर द्व

ारा अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर धरने के उपरांत नगर के मुख्य मार्गों से रोष जुलूस निकालकर भगवान परशुराम चौक पर प्रदेश महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश डांढा का पूतला फूंका। इस दौरान सभी ने कहा कि गूंगी व बहरी सरकार अब जाग जाए, वर्ना आगे कड़े कदमों के लिए तैयार रहे। गत 17 दिसंबर को बाढड़ा विधायिका नैना चौटाला के स्थानीय आवास पर जेजेपी जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका को ज्ञापन देने के दौरान दादरी ब्लाक प्रथम व बाढड़ा खंड पिछले पांच माह से मानदेय जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। पीटीआई राज्य प्रधान धर्मेंद्र पहलवान व जिला प्रधान सज्जन कुमार, एस के एस सचिव विजय लांबा मानदेय न मिलने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी। इसके अलावा हरियाणा सरकार के साथ 2018 में हुआ समझौता लागू करना, आंगनबाड़ी वर्कर्स और हैल्पर को कर्मचारी का दर्जा दिलाना, तब तक उच्चतम न्यायालय के निर्णयानुसार समान काम समान वेतन लागू करते हुए वर्कर्स को 24 हजार व हैल्पर 16 हजार देना, केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में घोषित वर्कर्स को 1500 व हैल्पर को 750 बढौत्तरी दिलवाना सहित अन्य कई मुद्दे लंबे समय से लंबित है। इस दौरान आंनबाडी वर्कर्स एंड हैल्पर यूनियन से नीलम कादमा, ईशवंती साहुवास, पुष्पा बधवाना, संतोष ढाणी खूबी, किरण बिगोवा, अनिता छपार, दयावंती रासीवास, मुन्नी दूधवा, इंद्रा रामलवास, राजवंती मानकावास, संतोष धिकाडा, शीला चरखी आदि थे।

Comments


Upcoming News