आठ माइनरों का पुनर्निर्माण करवाएगी प्रदेश सरकार, पानी की समस्या होगी दूर : नैना चौटाला विधानसभा में नैना चौटाला के सवाल पर बिजली मंत्री का जवाब, वर्ष 2018 से पहले आवेदन कर चुके सभी किसानों को आगा
मी जुन माह तक मिल जाएंगे ट्यूबवेल कनेक्शन चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 21 दिसंबर, बाढड़ा से जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान की दिशा में हरियाणा सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य सरकार द्वारा हलके की आठ माइनरों का जल्द कायाकल्प करवाया जाएगा। दरअसल, विधायक नैना चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हलके की विभिन्न खस्ताहाल माइनरों के पुनर्निर्माण करवाने की मांग को उठाया था। विधायक की मांग पर प्रदेश सरकार बाढड़ा हल्के में जलापूर्ति करने वाली विभिन्न आठ माइनरों के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि आगामी बजट में जारी करेगी और सभी माइनरों के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा करवाया जाएगा। नैना चौटाला ने कहा कि इन सभी माइनरों का पुनर्निर्माण होने से क्षेत्र की पानी की किल्लत दूर होगी और टेल स्थित गांवों में पानी पहुंच जाएगा। इन माइनरों का होगा पुनर्निर्माण विधायक नैना चौटाला द्वारा प्रदेश सरकार से बाढड़ा हल्के की कुड़ल डिस्ट्रीब्यूटरी, खेड़ी सनवाल माइनर, खेड़ी बुरा माइनर, टोडी माइनर, गोठड़ा सब-माइनर, बिजणा माइनर, बिरहीं माइनर और पिचौपा माइनर का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की गई थी क्योंकि ये सभी माइनर बहुत खराब हालात में है। नैना चौटाला ने बताया कि इन माइनरों के पुनर्निर्माण से बाढड़ा हलके के घसौला, रामनगर, टिकान कलां, खेडी सनवाल, कलियाणा, भैरवी, खेड़ी बुरा, टोडी, पिचौपा कलां, मौडी, मकड़ानी, गोठड़ा, चंदेनी, खुडाना, कालुवाला, उमरवास, नगला, जीतपुरा, भारीवास, लाड़ावास, द्वारका, बिरही कलां, बिरही खुर्द, पिचौपा खुर्द, बेरला सहित दर्जनों गांव वासियों को पूरा लाभ होगा। किसानों को मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक नैना चौटाला ने प्रदेश के किसानों को लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन देने की भी मांग उठाई। नैना चौटाला ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2018 से पहले आवेदन कर चुके सभी किसानों को जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन देने का फैसला किया था परन्तु अभी भी ऐसे किसानों की संख्या बहुत है जो सारी फीस और आवश्यक दस्तावेज जमा करवा चुके है परन्तु फिर भी उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पाए है। नैना चौटाला के सवाल के जवाब में प्रदेश के बिजली मंत्री ने बताया कि ट्यूबवेल कनेक्शन देने का कार्य तेज गति से चल रहा है और विभाग द्वारा टेंडर किया जा चुका है। आगामी जून माह तक सभी आवेदक किसानों को कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।
Comments