सोहना,(उमेश गुप्ता): सामाजिक संस्था रोटरी क्लब द्वारा यहां पर ब्लॉक के गांव भौंड़सी स्थित भारत यात्रा केन्द्र में एक दिवसीय शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ ताकि वर्ष-2020 को
िदा करके नववर्ष-2021 का स्वागत स्वस्थ और निरोगी रहकर किया जा सके। रोटरी क्लब द्वारा एक दिवसीय शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब की जनपद अध्यक्ष सुमन दहिया एडवोकेट ने बताया कि भारत यात्रा केन्द्र पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्यकरण की दृष्टि से अपने आप में अनोखा केन्द्र है। जितने भी लोग कार्यशाला में शामिल हुए, सभी को गौमाता का दूध व जलेबी भी अल्पाहार के रूप में उपलब्ध कराए गए है। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी आप्रेशन बीके झा ने रोटरी क्लब के किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि किसी भी व्यक्ति को जीवन में खुश रहने के लिए निरोगी व स्वस्थ रहना जरूरी है। उन्होने कहा कि प्राचीनकाल से कहावत चली आ रही है कि सबसे पहले निरोगी काया यानि यदि आपका शरीर पूरी तरह निरोगी व स्वस्थ है तो आपसे धनी कोई व्यक्ति नही है। इस मौके पर रोटरी क्लब से जुड़े एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब के 7 केन्द्र पूरे जनपद में चल रहे है और सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे है। इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व जिलाप्रधान रोटेरियन मुनीष खुल्लर, आरटीएन नवीन गुप्ता, रोटरी क्लब की डायरेक्टर आरटीएन बबीता यादव, आरटीएन बलबीर रावत गब्दा भी मौजूद रहे। इस मौके पर रोटेरियन मुनीष खुल्लर ने बताया कि रोटरी क्लब विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाए हुए है। सदैव सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में रोटरी क्लब की अहम भागीदारी होती है। आगे भी रोटरी क्लब इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में जनहित में सेवा प्रकल्प चलाता रहेगा।
Comments