31 दिसंबर तक हो सकता है पंजीकरण चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 20 दिसंबर, असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए दादरी जिला के सभी सीएससी सैंटरों और सरल केद्रों में स
्रिय अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक जिला के 19 हजार श्रमिक एवं कामगार इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। श्रम निरीक्षक प्रदीप कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर वे श्रमिक जो कि आयकर दाता नहीं हैं और जिनका ईएसआई, एनपीएस, पीएफ फंड आदि नहीं कट रहा है, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से ई-श्रम पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। इस पर पंजीकरण करवाने वाले व्यक्ति को सरकार श्रम कल्याण संबंधी अनेक योजनाओं का लाभ मिल सकता है। यह पंजीकरण करवाने के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 निर्धारित की गई है। श्रम निरीक्षक ने बताया कि भवन निर्माण करने वाले मजदूर, मिस्त्री, मनरेगा मजदूर, छोटे दुकानदार, ऑटो रिक्शा चालक, रेहड़ी लगाने वाले श्रमजीवी, मिट्टी के मटके, खिलौने आदि बनाने वाले कारीगर, बूट पॉलिश, कबाड़ी का काम करने वाले श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए उसके पास आधार कार्ड, मोबाईल नंबर व बैंक पास बुक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला के कामगार व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में श्रम पोर्टल पर 31 तारीख से पहले अपना पंजीकरण करवा लें, जिससे कि उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
Comments