लम्बे समय से धरणे पर बैठे पीटीआई शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर सरकारी मांग को दिया अपना समर्थन

Khoji NCR
2020-11-17 11:11:17

जयवीर फोगाट, लम्बे समय से धरणे पर बैठे पीटीआई शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर सरकारी मांग को दिया अपना समर्थन चरखी दादरी : जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज हस्ताक्षर अभियान के तहत मंगलवार को

ोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ लंबे समय से धरणा पर बैठे पीटीआई शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज के लिए समर्थन देकर किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सज्जन कुमार, राजकुमार, उदय सिंह, प्रदीप कुमार, विजय मकड़ाना, सुरेंद्र धवन द्वारा हस्ताक्षर पत्र पर हस्ताक्षर करके माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज खोलकर इस क्षेत्र को उच्च शिक्षा का तोहफा दें। जिला चरखी दादरी में लंबे समय से सरकारी पीजी कॉलेज की मांग चली हुई है तथा यह क्षेत्र सदैव ही उच्च शिक्षा के अभाव में रहा है यह बात कहते हुए पीटीआई शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज खोलकर इस क्षेत्र को उच्च शिक्षा का अनुदान प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों का हमेशा एक ही लक्ष्य रहता है कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर काबिल बनाए। इस क्षेत्र में शिक्षा के अभाव के कारण अनेकों जरूरतमंद बच्चें उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते है यदि इस क्षेत्र में सरकारी पीजी कॉलेज खुलता है तो यह क्षेत्र के बच्चों एवं अभिभावकों के लिए सौभाग्य का विषय होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उन्होंने प्रदेश के हर जिले में उच्च महाविद्यालय खोलकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। अब अधिक देरी ना करते हुए यह सौभाग्य जिला मुख्यालय चरखी दादरी पर सरकारी पीजी कॉलेज खोलने की घोषणा करके शिक्षा को बढ़ावा देने में एक नई पहल करें। इस अवसर पर विजय मकढ़ाना, धर्मवीर लोहरवाडा, कर्मवीर सनवाल, राजकुमार घिकाड़ा, धर्मपाल खेड़ी सनवाल, कंवरपाल सिंह नेहरा, सुरेश भागवी, सुरेश तक्षक, हनुमत, सुरेश शर्मा, सुनील दादरी, कुलदीप महला, विकास दादरी, रामकुमार वर्मा, नरेश कुमार वर्मा, वीरेंद्र सिंह, धनपत, श्यामसुंदर, साधुराम, महावीर, इत्यादि ने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर मांग पत्र सरकारी पीजी कॉलेज कमेटी सदस्य रोहताश शर्मा को सौंपा गया।

Comments


Upcoming News