जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक आयोजित।

Khoji NCR
2021-12-19 14:11:10

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के सभागार में अध्यापकों एवं अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रूप चंद द्वारा की गई। बैठ

में सर्वसम्मति से अभिभावक शिक्षक परिषद का गठन किया गया। जिसमें दस पुरूष अभिभावक तथा पांच महिला अभिभावक का चयन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्रामीण एवं प्रतिभावान बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा देने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना करायी गयी थी। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस विद्यालय में 1992 से तीन सदस्यीय अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया जाना प्रारंभ हुआ था। वर्ष 2002 में आईआईएम अहमदाबाद के सुझाव पर अभिभावकों की संख्या पन्द्रह कर दी गयी। जिसमें दस पुरूष तथा पांच महिला अभिभावक सदस्य का होना तय किया गया। इस कमेटी का नाम पीटीए से बदलकर पीटीसी कर दिया गया। सम्पूर्ण भारत के सभी जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रत्येक एक वर्ष के लिए पीटीसी का गठन किया जाता है। जिसकी बैठक प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को सम्पन्न होती है। जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूप चंद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास व अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर अभिभावकों के द्वारा भी अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय मौली से सतीश कुमार, अनुराधा गुप्ता, अनिल कुमार, विक्रम सचदेवा, स्टाफ नर्स सुखराज, दलीप कुमार, बाबू राम, तरजीत कौर, मीनाक्षी, रंजीत कुमार, श्याम सुंदर यादव, भावना, सर्वजीत कौर, पूनम रावत, एन.एस कमरा, किशन कुमार, सीएचओ सुरेखा, गुरनाम सिंह, लक्ष्मी चौधरी, सचिन, रजनी, पदमवीर सहित बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News