रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कन्टेनर फ़ैक्ट्री का निरीक्षण किया अबोध बच्ची से कटवाया रिबन

Khoji NCR
2021-12-19 14:03:47

धनेश विद्यार्थी ब्यूरो, रेवाड़ी, 19 दिसंबर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को जिला रेवाड़ी के गांव मामडिया ठेठर स्थित कन्टेनर बनाने वाली फैक्ट्री कल्याणी कास्टेक का निरीक्षण किया और वहा

मौजूद एक अबोध बच्ची के हाथों रिबन कटवाकर इस कार्य का उद्घाटन भी किया।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गति और शक्ति विजन वाली सोच के साथ रेल मंत्रालय काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब छोटे किसानों, उद्यमियों ओर व्यापारियों को सुगम संसाधन मुहैया कराते हुए सरकार विकासात्मक कदम बढ़ाते हुए सहयोगी बन रही है। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि ट्रांसपोर्ट चाहे, वह सड़क के माध्यम से हो, रेल हो या जल मार्ग से, उसे इतना सुगम होना चाहिए कि छोटे किसानों उद्यमियों और व्यापरियों को उसका भरपूर लाभ मिले। इसी उद्देश्य के साथ आज वह यहां निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय अब रेलवे स्टेशनों, विशेषकर पटरियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की वजह से अभी नई ट्रेनों को शुरू करने में थोड़ी दिक्कत आ रही है क्योंकि विकास के साथ - 2 बचाव भी जरूरी है। आपको बता दें कि इस कन्टेनर फैक्टरी के खुलने से स्थानीय युवाओं को भी 75 फीसदी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे यानी कि हम कह सकते हैं यह फैक्ट्री स्थानीय युवाओ के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में रेल मंत्रालय की एक बड़ी सौगात है। छोटे कंटेनर के माध्यम से छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा, जैसे छोटा व्यापारी देश के एक कोने से दुसरे कोने में सामान आसानी से भेज सकेगा। यहां किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर कन्टेनर डिजाइन किए जा रहे हैं, जिनके ऊपर के हिस्से फसल लोडिंग की जा सकेगी। बता दें कि अभीतक सामान्य साइज के कंटेनर का इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब अलग –अलग प्रकार के कंटेनर बनाए जा रहे हैं। इन कंटनेर को इस तरह से डिजाइन किया गया है. जिससे की थ्री स्टैक यानि ऊपर नीचे तीन कंटेनर रखकर रेल गाड़ी के जरिये एक जगह से दूसरी जगह लाया- ले जाया जाएगा। रेवाड़ी के बाद रेवाड़ी से स्टे राजस्थान के काठूवास स्थित रेवाड़ी –अजमेर के न्यू किशनगढ़ स्टेशन तक डेडीकेटीड फ्रेंट कॉरिडोर पर थ्री स्टैक इलेक्ट्रिक ट्रेनों का ट्राइल किया जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली मुम्बई डेडीकेटीड फ्रेंट कॉरिडोर दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ रहा है, जोकि हरियाणा के जिला रेवाड़ी -महेंद्रगढ़ से होकर गुजर रहा है। इस कॉरिडोर से माल का आवागमन सुगम और सस्ता हो रहा है. और छोटे कंटेनर को शामिल करने से अब छोटे व्यापारियों को भी फायदा मिलने वाला है.

Comments


Upcoming News