बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के नारे को सारगर्भित करने के लिए मुकंदपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे रोल मॉडल का आयोजन.

Khoji NCR
2021-12-19 13:42:59

नारनौल ÷ (अमित कुमार यादव ) *हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* के नारे को ग्रामीण आंचल में विशेषकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मंच पर देखने को मिला. जिसमें गांव की ही बेटी शिक्षा यादव, जि

ने शिक्षा के जगत में अनेक पायदान अपने नाम किए एवं विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विशेषकर ग्रामीण आंचल का नाम रोशन किया. श्रीमती शर्मिला यादव (हसला प्रधान) ने बताया की एक ही मंच पर इस तरह की प्रतिभा को सम्मान के रूप में देना हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है . आज के परिवेश को देखते हुए विशेषकर ग्रामीण आंचल म इस तरह के आयोजन को हमें प्राथमिकता देनी होगी , ताकि बेटी का दर्जा बेटे के दर्जे के ऊपर हो . आज कहीं ना कहीं शहर की अपेक्षा ग्रामीण आंचल में जागरूकता की बहुत ज्यादा कमी है . मंच संचालन की जिम्मेवारी श्री रामनिवास बंबोरा ने संभाली इसी के साथ साथ दयाराम डीपी ने बताया कि अब बेटियों को भी आगे बढ़ना होगा. तभी देश की प्रगति होगी . शर्मिला यादव ने बताया कि इस कमी को हम केवल इस तरह के आयोजन करके ही पूरा कर सकते हैं. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सरकार की योजना भी हमारे प्रयासों म सहयोग प्रदान करते हैं दयाराम डीपी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया,कि बेटियों को मेहनत करके अब बेटों के बराबर आना होगा . इसी से देश की तरक्की होगी आत्मरक्षा प्रशिक्षक तमन्ना ने अपने जीवन के अनुभव सांझा किए . हमारी रोल मॉडल बेटी शिक्षा ने विद्यालय की बच्चियों को प्रेरित करते हुए बताया कि किस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में रह करके उसने उच्च शिक्षा पाई और सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त की. मंच संचालन रामनिवास ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की छात्राओं को प्रेरित किया और कहा कि जब हम सफलता के लिए प्रयास करते हैं . सब लोग हमें पीछे खींचते हैं , परंतु हमारे सफल होने के बाद में वही लोग हमारी तारीफ करते हैं . इस अवसर पर एसएमसी प्रधान राजकुमार सरपंच , संतोष एनम, सरिता आंगनवाड़ी वर्कर ,रेनू आशा वर्कर व गांव की अनेक महिलाएं उपस्थित रही. इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ प्रकाश चंद्र, रामविलास ,नागेश शर्मा, प्रेम कुमारी ,मीना कुमारी ,सतीश कुमार , कर्मपाल, अनिल कुमार व सुख सहायक रामस्वरूप और सज्जन सिंह उपस्थित रहे | कार्यक्रम के अंत में प्रकाश चंद्र ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया |

Comments


Upcoming News