गहली से जाखनी तक बनने वाली सड़क का पैमाइश व निशानदेही का कार्य पूरा

Khoji NCR
2021-12-19 13:41:52

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा सड़क निर्माण कार्य को दी गई है मंजूरी, करीब 3.88 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क नारनौल÷ अमित कुमार यादव . गांव गहली में सड़क निर्माण के लिए निशानदेही करने पहुंची ट

म व जजपा के वरिष्ठ नेता सिकंदर गहली नारनौल। जजपा के वरिष्ठ नेता सिकंदर गहली ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आदेशों पर गहली से जाखनी तक की सड़क का निर्माण करने के लिए आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए रविवार प्रात: करीब 11 बजे लोक निर्माण विभाग की टीम गांव गहली पहुंची तथा वहां पर तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारियों की मौजूदगी में सड़क निर्माण के लिए निशानदेही का कार्य किया। निशानदेही डीजीपीएस सर्वेयर मशीन के जरिए किया जा रहा है। टीम को निशानदेही करते देख ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए इसके लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है। सिकंदर गहली ने बताया कि गहली से जाखनी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 3.88 करोड़ रुपये में नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पहले यह रास्ता कच्चा था और लोगों खासकर वाहन चालकों को बड़ी परेशानी होती थी। बरसात के दिनों में इस कच्चे मार्ग में पानी भरने से परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बाहुल्य इस क्षेत्र के किसान इस मार्ग से नारनौल मंडी एवं बाजार आते-जाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि यह मार्ग अन्य सड़क मार्गों की तुलना में शहर आने-जाने के लिए काफी छोटा पड़ता है तथा इससे लगभग दो-तीन किलोमीटर दूरी का फायदा हो जाता है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास इस कच्चे रास्ते को पक्का कराने का मांगपत्र भेजा गया था, जिसे उन्होंने प्राप्त होते ही ग्रामीणों खासकर किसानों के हित तत्काल प्रभाव से न केवल अनुमति प्रदान की, बल्कि सड़क निर्माण के लिए बजट भी मंजूर कर दिया। उन्होंने बताया कि अब लोक निर्माण विभाग द्वारा इसको बनाया जाना है, जिसके लिए रविवार को पैमाइश की गई है। यह पैमाइश पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्विनी की टीम में शामिल कृष्ण कुमार एसडीओ, विकास जेई, बेलदार रोहित व सोनू के अलावा तहसीलदार विकास मलिक की टीम से गिरदावर महावीर एवं पटवारी राजपाल तथा डीजीपीएस सर्वेयर रिजवान भी मौके पर पहुंचे तथा सर्वे के लिए आवश्यक पैमाइश कार्य शुरू किया। टीम ने निशानदेही करने उपरांत वहां पत्थर लगा दिए। अब सड़क का अगले चरण का कार्य शुरू किया जाएगा। इस सड़क की पैमाइश के वक्त जाटसभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, उत्तम सिंह बडेसरा, वीरेंद्र नंबरदार, अजीत बाबूजी, कैप्टन मानसिंह, मालाराम थानेदार, रामफल फौजी, रणधीर बडेसरा, राजेंद्र जटराना, रिसाल सिंह, डा. देवव्रत, विजयसिंह, कश्मीर एडवोकेट, धर्मपाल, जाखनी के पूर्व सरपंच कंवर सिंह, बिल्लू जाखनी, सुनील, मुकेश, उमेद बडेसरा, मानसिंह, बलवान, चरणसिंह, हनुमान व संदीप आदि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News