चीन में बड़ा हादसा, रैंप ब्रिज का हिस्सा गिरने से चार की मौत; आठ घायल

Khoji NCR
2021-12-19 09:35:14

बीजिंग, । चीन के हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में एक रैंप ब्रिज का हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत के साथ आठ लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये हादसा दोपहर 3.36 बजे ह

ुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को एक्सप्रेस-वे पर बने रैंप ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय अज्ञात संख्या में लोग पुल पर काम कर रहे थे अधिकारियों ने कहा कि पुल पर तीन ट्रक गिर गए। सिंगल-कालम ब्रिज के नीचे एक कार दब गई, जिससे एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात बंद हो गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 198 टन वजन का एक ओवरलोड ट्रक गिरते समय दो टुकड़ों में टूट गया, जिसके नीचे दो अन्य वाहन दब गए। बचाव का नेतृत्व करने के लिए प्रांतीय गवर्नर और एक उप प्रांतीय गवर्नर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, और यातायात पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी आपातकालीन राहत कार्य में लगे हुए हैं।

Comments


Upcoming News