नई दिल्ली, । सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म अतरंगी रे को लेकर काफी चर्चा में हैं। वो इन दिनों काफी जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन कर रही हैं। साथ ही वो अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्म के सॉन्ग पर अपनी ड
ांस वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री सारा अली खान ने द कपिल शर्मा शो में खुलासा किया है कि, अक्षय कुमार ने अतरंगी रे के सेट पर लोगों के साथ मिलकर प्रैंक किया था। जब अक्षय ने सारा से पूछा की क्या तुम किसी प्रैंक का शिकार हुई हैं। इसका जवाब देते हुए सारा शो के होस्ट कपिल को बताया कि, कैसे अक्षय कुमार ने एक मीठी गेंद में लहसुन की एक फली को छुपाया और उसे साथ प्रैंक किया। सारा ने आगे कहा, सर आपने मुझे एक मिठाई में लहसुन की फली छपा कर दी थी, कहा था कि बेटा ये भगवान का प्रसाद है औऱ जब आपने मेरे लिए सरसों का साग बनाया तो उस पूरे साग में लहसुन मिला दिया। रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार ने को-स्टार अभिनेत्री से पूछा कि क्या उन्हें इस प्रैंक का बुरा लगा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, अगर मैं उस वक्त अगर थोड़ा-सा भी खा लेती तो खुद को बीमार महसूस करने लगती। सारा को पसंद आया रिंकू का किरदार हाल ही में उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में फिल्म के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि, रिंकू का किरदार मुझे बहुत पसंद आया है। इस ट्रायर एगल लव स्टोरी में उन्होंने रिंकू को जज करने के बजाय अपने किरदार को मन में उतरने की कोशिश की है। अभिनेत्री ने कहा इस किरदार के बारे में मेरी फेवरेट बात ये है कि वो मौखिक रूप से बहुत मजबूत, मुखर और आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। लेकिन उसके अंदर मासूमियत जैसी बहुत छोटी बच्ची है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अतरंगी रे आनंद एल राय के निर्देशन बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सारा अली खान साउथ के सुपरस्टार धनुष और अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कलर येलो प्रो़डक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लसहॉटस्टार पर 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
Comments