श्री दरबार साहिब के बाद कपूरथला में भी बेअदबी के आरोपित की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने किया हवाई फायर, माहौल तनावपूर्ण

Khoji NCR
2021-12-19 09:17:58

जासं, जिले के गांव निजामपुर में निशान साहिब की बेअदबी के प्रयास के मामले को लेकर पकड़े गए आरोपित की आक्रोशित संगत ने पीटकर हत्या कर दी है। इससे पहले गत दिवस श्री दरबार साहिब में भी बेअदबी के आर

ोपित की हत्या कर दी गई थी। बेअदबी के प्रयास घटना के बाद सुबह से गांव में स्थित तनावपूर्ण थी। पुलिस और सिख जत्थेबंदियों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। सिख जत्थेबंदियां आरोपित युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय पंथ की तरफ से सजा सुनाए जाने के हक में थी। दूसरी ओर पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोक रही थी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हवाई फायर भी करना पड़ा, लेकिन गुस्साई संगत ने आरोपित युवक की हत्या कर दी। टकराव में एक पुलिस कर्मी के हाथ पर कृपाण से हमले की भी खबर है। इससे पहले, सुबह घटना का पता चलने पर विभिन्न सिख जत्थेबंदियां भी गांव में पहुंचनी शुरू हो गई। एक तरफ पुलिस ने मोर्चा संभाला तो दूसरी तरफ आक्रोशित संगत इकट्ठी खड़ी रही। डीएसपी सुरिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे लेकिन संगत ने आरोपित को उन्हें सौंपने से इन्कार कर दिया। इलाके की संगत की तरफ से जीटी रोड भी जाम किया गया। यह है मामला थाना सुजानपुर में पड़ते गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में संगत ने एक युवक को निशान पर चढ़कर कपड़ा उतारने की कोशिश करते दबोचा है। घटना सामने आने के बाद से क्षेत्र की संगत में भारी रोष है। इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। संगत के अनुसार युवक ने अपना नाम नहीं बताया है लेकिन वह खुद को दिल्ली का रहने वाला बता रहा है। उसका कहना है कि उसके साथ उसकी बहन भी बेअदबी करने आई थी। बता दें कि शनिवार शाम अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) में एक व्यक्ति ने मुख्य हाल में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का प्रयास किया था। मौके पर मौजूद संगत और सेवादारों ने उसे काबू करके उसके साथ जमकर मारपीट की थी। घटना में आरोपित की मौत होने के बाद से पूरे अमृतसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। श्री दरबार साहिब के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। रविवार सुबर डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने श्री दरबार साहिब पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।

Comments


Upcoming News