T20I क्रिकेट में इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का रहा राज, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं टिके सामने

Khoji NCR
2021-12-17 09:25:08

नई दिल्ली, साल 2021 पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान के लिए बेहद खास साबित हुआ। उन्होंने इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल लेवल पर दुनिया की हर टीम के खिलाफ रन बनाने में सफलत

ा हासिल की और सबसे आगे नजर आए। मो. रिजवान का बल्ला इस प्रारूप में खूब चला और उन्हें रोकने में इस साल तो दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज भी सफल नहीं हो पाए। रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बेहतरीन खेल के दम पर कई मामलों में दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गजों से काफी आगे नजर आए। 2021 में मो. रिजवान का T20I में रहा जलवा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो साल 2021 में मो. रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की। इस साल उन्होंने 29 मैचों की 26 पारियों में 73.66 की शानदार औसत के साथ 1326 रन बनाए। इस साल उन्होंने एक शतक भी लगाया और नाबाद 104 रन की पारी खेली जो उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी भी साबित हुई। इस साल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही बाबर आजम रहे जिन्होंने 29 मैचों में 939 रन बनाए। 2021 में सबसे ज्यादा चौके व छक्के रिजवान के नाम मो. रिजवान इस साल सबसे ज्यादा रन ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे। उन्होंने इस साल 29 मैचों में सबसे ज्यादा 12 अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की। इसके अलावा रिजवान इस वर्ष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में भी पहले नंबर पर रहे। इस साल खेले 29 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा कुल 119 चौके लगाए। यही नहीं रिजवान ने इस साल सबसे ज्यादा 42 छक्के भी मारे और साल 2021 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वो चार बार प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब जीतने में भी सफल रहे।

Comments


Upcoming News