आस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ शतक से चूके

Khoji NCR
2021-12-17 09:23:50

नई दिल्ली, एडिलेड के ओवल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले दिन 221 रन 2 विकेट खोकर बनाए। शुक्रवार 17 दिसंबर को मैच के द

सरे दिन का खेल जारी है। आस्ट्रेलिया की टीम ने खबर लिखे जाने तक 140.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 390 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया की पहली पारी आस्ट्रेलिया ने 221/2 से आगे खेलते हुए दिन की शुरुआत अच्छे अंदाज में की, जब मार्नस लाबुशाने ने 287 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठवां शतक पूरा किया। हालांकि, वे 305 गेंदों में 103 रन बनाकर ओली रोबिन्सन की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले उनके दो कैच छूटे और एक बार नो बाल पर भी वे आउट होने से बचे। चौथी सफलता इंग्लैंड को कप्तान जो रूट ने दिलाई, जब उन्होंने 18 रन के निजी स्कोर पर ट्रेविस हेड को बोल्ड किया। लंबे समय के बाद कप्तानी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने 135 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पांचवीं सफलता इंग्लैंड को बेन स्टोक्स ने दिलाई। स्टोक्स ने कैमरोन ग्रीन को 2 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। वहीं, छठवें विकेट के रूप में कप्तान स्टीव स्मिथ पवेलियन लौटे, जिन्होंने 93 रन की पारी 201 गेंदों में खेली और वे शतक से पहले जेम्स एंडरसन की गेंद पर lbw आउट हो गए। आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अपने दूसरे मैच में पहला अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वे 107 गेंदों में 51 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर हसीब हमीद के हाथों कैच आउट हुए। पिंक बाल से खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड को पहली सफलता 4 रन के कुल स्कोर पर मिल गई थी, लेकिन इसके बाद डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हालांकि, डेविड वार्नर लगातार दूसरे टेस्ट मैच में नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर पवेलियन लौटे।

Comments


Upcoming News