औद्योगिक इकाइयों व सेवा देने वाली इकाइयों को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम में तब्दील करने का फैसला

Khoji NCR
2020-12-22 10:08:52

नारनौल। हरियाणा सरकार ने सभी औद्योगिक इकाइयों व सेवा देने वाली इकाइयों तथा अन्य गतिविधियों से संबंधित इकाई जिन्होंने पंजीकरण करवाया हुआ है उन सभी को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम में तब्दील करन

का फैसला किया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है तथा जिला उद्योग केंद्र नारनौल में शुरू हो चुकी है। जिला उद्योग केंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में स्थापित सभी औद्योगिक इकाइयों तथा सेवा देने वाली इकाइयों व अन्य प्रकार की इकाइयों को उद्यम मेमोरेंडम में तब्दील करवाना आवश्यक कर दिया है। इसमें बताया गया है कि जिला की सभी औद्योगिक व सेवा इकाइयों का उद्यम मेमोरेंडम में दोबारा पंजीकरण करवाना आवश्यक है। इसके लिए अगर उद्यमी चाहे तो ऑनलाइन पोर्टल एचएआरयूडीएचवाईएएम ई दिशा डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है। इसके अलावा किसी भी कार्य दिवस पर जिला उद्योग केंद्र नारनौल के कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया के लिए उधमी का आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पते का प्रमाण जीएसटी (अगर है तो) की आवश्यकता पड़ेगी। यह प्रक्रिया हरियाणा सरकार द्वारा पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है। इसी आधार पर हरियाणा सरकार की प्रोत्साहन व वित्तीय सहायता योजना लागू होगी नारनौल। जिला उद्योग केंद्र के विस्तार अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम प्रत्येक इकाई के लिए आवश्यक है। भविष्य में हरियाणा सरकार द्वारा जो भी वित्तीय सहायता या अन्य किसी प्रकार का प्रोत्साहन दिया जाता है तो उस इकाई को ही मिलेगा जिस इकाई ने अपने आपको हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम में पंजीकृत करवाया है।

Comments


Upcoming News