26वी राज्य स्तरीय एंबुलेंस प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा संगठन की महिला टीम ने किया तृतीय स्थान प्राप्त

Khoji NCR
2021-12-16 14:14:21

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ भारतीय सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड विंग की ओर से 13 से 15 दिसंबर तक अंबाला कैंट में आयोजित 26वी राज्य स्तरीय एंबुलेंस प्रतियोगिता में जिला की सड़क सुरक्षा

ंगठन की महिला टीम होम नर्सिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम के ओवरऑल इंचार्ज समिति प्रधान राजेश यादव ब्रिगेड ऑफिसर ने बताया कि प्रतियोगिता में रेडक्रॉस समिति के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा संगठन नारनौल की पुरुष एंबुलेंस एवं महिला होम नर्सिंग की दो ब्रिगेड की टीमों ने भाग लिया। आरएसओ की दोनों ब्रिगेड ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल हरियाणा ने आरएसओ की विजेता टीम को अपने कर कमलों से शील्ड भेंट की एवं सभी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि महिला होम नर्सिंग ब्रिगेड की इंचार्ज प्रमिला यादव रही। टेकचंद यादव का इस प्रतियोगिता में संपूर्ण मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ने पहली बार एंबुलेंस एवं होम नर्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था दोनों ब्रिगेड की टीमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। हमारे संगठन के सदस्यों एवं आम जनता को इस एंबुलेंस प्रतियोगिता के द्वारा यह संदेश गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल एवं अन्य घटना होने पर घायल एवं रोगी की किस तरह से प्राथमिक चिकित्सा देकर उसे अति शीघ्र नजदीक अस्पताल में पहुंचा कर उसकी जान बचाई जा सके। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष ब्रिगेड के लीडर विजय संघी के साथ संयम शर्मा आरएसओ का भी बहुत योगदान रहा है।

Comments


Upcoming News