एन.डी.ए.की लिखित परीक्षा के परिणामों में यदुवंशी नारनौल ने गाड़े सफलता के झंड़े।

Khoji NCR
2021-12-16 14:13:12

नारनौल (अमित कुमार यादव)÷ प्रतिभाआं की खान कही जाने वाली संस्था यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल ने हर परिणाम के साथ एक नया इतिहास लिखा है। बोर्ड परीक्षा हो या कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हर बार य

ुवंशी शत-प्रतिशत परिणाम देने के लिए ही सुर्खियों में रहा है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए एन. डी. ए. की लिखित परीक्षा में यदुवंशी ग्रुप के 17 बच्चों ने मेधावी सूची में स्थान पाकर नया इतिहास रचा है। इन मेधावी विद्यार्थियो में दिपांशु रोहिल्ला, अरविंद यादव, संकल्प, जतिन यादव, लोकेश, सुमित, हिमांशु, कुनाल, आकाश, विक्की यादव, मनिष, सौरभ, हिमांशु यादव, आदित्य, अनुज, अकिंत कुमार, मनीष कुमार के नाम उल्लेखनीय है। विद्यालय के उपप्राचार्य नरेश कुमार ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जानेे वाली एन. ड़ी. ए. की लिखित परीक्षा 14 नवम्बर 2021 को आयोजित की गई। इसमे देश भर के लाखो विद्यार्थियो ने भाग लिया। जिसमे यदुवंशी नारनौल के 17 विद्यार्थियों ने मेधावी सूची मे स्थान बनाकर अपने माता पिता विद्यालय तथा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। ये सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र है। चयनित छात्रांें ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से एन0ड़ी0ए0 की परीक्षा के लिए तैयारी कराई गई थी। समय - समय पर हमें विद्यालय में अनुभवी विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिला। जिसके लिए हम विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं। इस सफलता पर यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने सभी बच्चों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा कहा कि यह सफलता विद्यार्थियो, अभिभावकों व अध्यापकों का संयुक्त प्रयास है। इसलिए मैं इन सब को बधाई देता हूँ। विद्यालय की निदेशिका सुरेश यादव ने भी सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य कि कामना की विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर0 एन0 सिहं ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अपने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए। ऊँची सोच होनी चाहिए। उन्होने बताया कि पिछले 8 वर्षो से एन0डी0ए0 की लिखित परीक्षा की तैयारी करवाने के साथ - साथ विद्यालय में एस. एस. बी. की तैयारी करवाने की व्यवस्था भी करवा दी गई है। इसके लिए समय-समय पर विशेष कोचिंग के लिए आर्मी अधिकारियों का बुलाया जाता हेै ताकि हमारा विद्यालय देश व सेना को अच्छे अधिकारी उपलब्ध करवा सके। यदुवंशी नारनौल देश को अच्छे डॉक्टर, सी0ए0 और सेना अधिकारी देकर देश के विकास में अपना भरपूर योगदान देता रहेगा।

Comments


Upcoming News