मेवात में अपराधियों के हौंसले बुलंद, रास्ता रोककर मेडिकल कॉलेज कर्मचारी से लूट

Khoji NCR
2020-12-21 12:56:03

मेडिकल कॉलेज कर्मचारियों में है भय का माहौल :मेवात में लूटपाट कर अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे दिनदहाड़े भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने से न

ीं कतराते। ऐसे ही एक मामले में रविवार की शाम करीब 5 बजे मेडिकल कॉलेज रोड पर मेडिकल कॉलेज के मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के साथ घटना घटित हुई। जिसमें आरोपितों ने न केवल उसके पर्स में रखी नगदी लूट ली, बल्कि मार-मार कर अधमरा कर दिया। इस घटना से मेडिकल कॉलेज में तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों और डॉक्टरों व अन्य स्टाफ में भी भय का माहौल पैदा हो गया है और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर मनोज नैन ने बताया कि रविवार की शाम करीब 5 बजे वह मेडिकल कॉलेज से बड़ौजी गांव जाने के लिए निकला था। रोड पर जब वह अपनी कार लेकर चला तो एक स्विफ्ट गाड़ी ने उसका रास्ता रोक लिया। गाड़ी में सवार संदिग्ध युवकों को देखकर मनोज ने पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर भी चार बार फोन किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण उसे सहायता नहीं मिल पाई। इतने में ही गाड़ी में सवार युवकों ने उसे घेर लिया तथा देसी कट्टा दिखाकर उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया। बदमाशों ने उससे पर्स छीन लिया, जिसमें करीब 13 हजार 500 रुपये रखे थे। बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने पीड़ित पर चाकू व देसी कट्टे के बट से भी वार किया। इसके अलावा लात घुसों से भी उसकी जमकर पिटाई की। जब मारपीट से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया तो आरोपित वहाँ से भाग गए। आसपास के लोगों ने उसे जैसे-तैसे उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज एसआई टहल सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है, जांच की जा रही है। फोन उठा लेते तो नहीं होती वारदात: पीड़ित मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर ने बताया कि उसने 4 बार 100 नंबर पर कॉल की थी। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। यदि समय पर फोन उठा लिया गया होता तो शायद उसके साथ यह घटना घटित नहीं होती और बदमाश घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाते। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर पड़ेगा प्रभाव: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों व स्टाफ की हमेशा ही कमी रही है। जिसके लिए मेवात क्षेत्र को जिम्मेदार बताया जाता है। अब दिनदहाड़े हुई इस घटना से निश्चित रूप से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, अधिकारियों व कर्मचारियों में भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता रहेगी और यहाँ पर डॉक्टरों की नियुक्ति पर भी असर पड़ेगा।

Comments


Upcoming News