बेसहारों का सहारा बने प्रेम चंद एलटी मेडिकल कॉलेज नलहर

Khoji NCR
2020-12-21 12:24:31

साहून खांन नूंह दिनांक 13/12/2020 को अज्ञात महिला फटे हुए कपड़ों में रोड पर मिली जिसका मानसिक संतुलन खराब था कई दिनों से भूखी प्यासी थी जो ग्राम दुर्गापुर में लावारिस हालत में मिली थी जिसको ग्राम व

सियों की मदद से प्रेमचंद ने खाना खिलाया हाथ पैर साफ कराए और पुलिस पीसीआर बुलाकर ब्रह्मपाल एसआई के द्वारा सरकारी अस्पताल में एमएलसी कटवा कर शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नलहड़ नूह के लिए रेफर करा दिया उसका पता नोट कर के Asi State क्राइम ब्रांच अमर सिंह की सहायता से परिजनों से बात हुई परिजनों ने बताया कि यह बसंती नाम की मरीज सरकारी स्कूल में अध्यापक है इसके पति ने इसको छोड़ दिया जिसके कारण इस का मानसिक संतुलन बिगड़ गया इसके 2 बच्चे हैं यह पिछले 4 साल से लापता थी और 4 साल बाद अब यह अपने परिजनों से मिली प्रेमचंद सीनियर लैब टेक्नीशियन जो मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है उन्होंने से ग्राम दुर्गापुर से रेफर करा दिया मेडिकल कॉलेज में मनोचिकित्सक विभाग में डॉक्टर फैजल खान की देखरेख में इनका इलाज चल रहा था इनके परिजनों को एएसआई अमरसिंह स्टेट क्राइम ब्रांच ने अपने 2 दिन घर पर ही ठहराया था प्रेमचंद जो पिछले कई वर्षों से लगातार इस प्रकार के बेसहारा मरीजों को उनके परिजनों से मिला रहे हैं फुले ने इस मरीज के भाई देवराम वह दयाराम आए थे उन लोगों को प्रेमचंद ने मेडिकल स्टाफ की मदद से वापस जाने के लिए किराए के लिए पैसे भी मुहैया कराए प्रेमचंद जी ने अपने गांव में ही इस प्रकार के बेसहारा मरीजों के लिए ठहरने की व्यवस्था कर रखी है और यह काम वो शहीद भगत सिंह समाज सेवा समिति दुर्गापुर के द्वारा कराते हैं एसआई अमर सिंह जी भी कई लोगों को मिलवा चुके हैं मरीज का नाम बसंती / सरोज, पति का नाम हजारीलाल ,मम्मी का नाम कमलाबाई ,पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पंधाना 1997, इसके तीन भाइयों देवराम, दयाराम ,शिवराम ग्राम खेड़ी जिला खंडवा मध्य प्रदेश एएसआई अमरसिंह स्टेट क्राइम ब्रांच फरीदाबाद महिला एसआई शीतल स्टेट क्राइम ब्रांच फरीदाबाद सब इंस्पेक्टर सदर थाना शहीद भगत सिंह सेवा समिति दुर्गापुर के द्वारा प्रेमचंद के द्वारा औरत को उसके परिजनों से 4 साल से लापता औरत को उसके परिजनों से मिलवाया

Comments


Upcoming News