जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ का टीजर आउट, एक्शन मोड में दिखे अभिनेता

Khoji NCR
2021-12-15 08:27:56

नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस और शानदार एक्शन के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वो अपनी आगामी फिल्मों को लेकर भी फैंस के साथ अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब बुधवार को उनकी आग

ामी फिल्म अटैक का टीजर रिलीज हो चुका है। धमाकेदार एक्शन का तड़का टीजर वीडियो की शुरुआत एक बम धमाके से होती है, जिसमें सब कुछ तहस-नहस होता जाता है, जिसके बाद अभिनेता जॉन अब्राहम बेसुथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो अपने सबसे बड़े मिशन की ओर निकल पड़ते हैं। एक मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में एक्शन का धमाके दार तड़का दिखने को मिल रहा है। सुपर सोल्जर बने जॉन अब्राहम इस टीजर को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर को रिलीज हुए कुछ ही मिनट हुए हैं लेकिन टीजर वीडियो को अब तक (खबर लिखे जाने तक) लाखों लोग देख चुके हैं। इस टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर जॉन ने लिखा, भारत के पहले सुपर सोल्जर का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए। अभिनेता आगे लिखा, अटैक 28 जनवरी को दुनियाभर के सिनमाघरों में रिलीज हो रही है। अभी टीजर आउट हुआ है। बता दें कि मंगलवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सभी पोस्टों को डिलीट कर दिया था। वही सोशल मीडिया पर पोस्ट डिलिट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ये जॉन द्वारा फिल्म अटैक के प्रमोशन का एक तरीका हो सकता है। बरहाल अभिनेता इंस्टाग्राम पर फिर से सक्रिय हो गए हैं।

Comments


Upcoming News