सक्षम योजना में पंजीकृत बेरोजगारों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

Khoji NCR
2020-12-21 11:59:35

सोनू वर्मा नूंह। रोजगार विभाग द्वारा ग्रेडअप फ्री कोचिंग एप के माध्यम से एसएससी, रेलवे, बैंकिंग तथा डिफेस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जा रही है। सक्षम योजना में प

जीकृत चयनित बेरोजगार प्रार्थियों के लिए ऑनलाईन फ्री क्लास, टैस्ट सीरिज तथा मॉक टैस्ट में शामिल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। इच्छुक प्रार्थी नि:शुल्क कोचिंग के लिए एक सप्ताह के अंदर नजदीकी रोजगार कार्यालय में संपर्क करें। जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम योजना के तहत पंजीकृत बेरोजगारों के लिए सरकार ने नि:शुल्क कोचिंग देने की योजना शुुरू की है। इस योजना के तहत रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार का चयन कर उन्हे ग्रेडअप फ्री कोचिंग एप के माध्यम से एसएससी, रेलवे, बैंकिग तथा डिफेस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चयनित बेरोजगार ऑनलाईन फ्री क्लास, टैस्ट सीरिज तथा मॉक टैस्ट में शामिल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएंगे। रोजगार कार्यालयों मे पंजीकृत सक्षम बेरोजगार अच्छी तैयारी करके अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें। इसके लिए सरकार ने पंजीकृत बेरोजगारों को अपने खर्चे पर कोंचिग दिलवाने की योजना शुरू कर दी है। यह कोंचिग 18 महीने की होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वे युवक-युवतियां इसका पूरा लाभ उठा कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी जो एसएससी, रेलवे, बैंकिग तथा डिफेस के प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करना चाहते है वह प्रार्थी अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर संपर्क करें।

Comments


Upcoming News