3000 रुपये का इनामी वांछित अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Khoji NCR
2020-12-21 11:57:31

आरोपित शमशेर के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के प्रयास आदि 3 दर्जन मामले हैं दर्ज। : राजस्थान व हरियाणा सहित दिल्ली में दिया है वारदातों को अंजाम। चित्र परिचय : पुलिस टीम के साथ नीचे बैठा हुआ वांछि

अपराधी। सौजन्य पुलिस प्रवक्ता। पुन्हाना, कृष्ण आर्य अपराध शाखा पुलिस ने लूट, डकैती व हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में 15 वर्षों से पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे 3000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस द्वारा सोमवार सुबह आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अपराध शाखा पुलिस को रविवार दोपहर सूचना मिली कि लूट, डकैती व हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में वांछित अपराधी शमशेर निवासी गुराकसर थाना हथीन जिला पलवल पुन्हाना शहर के बस अड्डे के पास घूम रहा है। जिस पर तुंरत एक पुलिस टीम तैयार कर मौके पर दबिश देकर शमशेर को अवैध हथियार के साथ काबू कर लिया गया। अपराध शाखा पुलिस प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि शमशेर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके उपर राजस्थान पुलिस द्वारा 3000 रुपये का इनाम रखा हुआ है और उसके खिलाफ राजस्थान के थाना नगर के साथ ही पुलिस थाना मालवीय नगर, बंसत कुन्ज साउथ दिल्ली, न्यू फ्रैडस कालोनी दिल्ली, पहाडग़ंज दिल्ली, अंबेडकर नगर दिल्ली, थाना शहर गुरुग्राम, ओल्ड फरीदाबाद, कोतवाली फरीदाबाद, हरमड़ा जयपुर ,थाना हथीन, होडल, हसनपुर जिला पलवल व जिला नूंह के अलग -2 थानों मे करीब तीन दर्जन लूट, अवैध हथियार रखने, चोरी, डैकती, हत्या का प्रयास व अन्य प्रकार की संगीन वारदात करने के मामले दर्ज हैं। जिसको लेकर सभी थानों में शमशेर की गिरफ्तार करने की सूचना देकर उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments


Upcoming News