युवक के साथ मारपीट व मोबाइल छीन कर भागने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल

Khoji NCR
2021-12-14 13:51:01

सोहना बाबू सिंगला बदमाश चाहे अपने आप में कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जेल की सलाखों में जाना ही पड़ेगा ऐसा ही मामला गत दिनों देखने को मिला जब एक युवक अशोक कुमार पुत्

र भूराराम सिंह निवासी बुलंद शहर हाली में सोहना में रहता है जो कि बस स्टैंड के पास खेल स्टेडियम की दुकान नंबर 7 चावला मिष्ठान पर काम करता है रात के समय दुकान से शौचालय के लिए गेट नंबर 1 पर गया तो वहां पर चार युवक पहले से ही खड़े हुए थे उन्होंने मेरे मोबाइल को छीनने के लिए प्रयास कर रहे थे सभी ने मुझे लात घुसो आदि से मारपीट कर गला दबाकर एक लड़का मेरे मोबाइल को छीनकर भाग गया पीडित युवक अपनी जान बचा कर मौके से भाग निकला शोर मचाने पर मालिक अन्य लोग मोके पर पहुंचकर अन्य बदमाशों को भी मौके पर पकड़ लिया पीडित व्यक्ति ने शहर पुलिस थाना में चारों युवक के खिलाफ शिकायत दे दी पुलिस ने सभी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए अन्य युवकों को मोबाइल और मोटरसाइकिल सहित अपने कब्जे में ले लिया आरोपी की पहचान संस्कार उर्फ़ मोनू पुत्र वीर भान निवासी वार्ड नंबर 17 राहुल केलाश निवासी वार्ड नंबर 5 शिव कॉलोनी रोहित पुत्र हर प्रसाद वार्ड नंबर 17 विष्णु पुत्र अनिल वार्ड नंबर 18 ठाकुर वाड़ा निवासी सोहना की पहचान हुई है पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर के जेल की सलाखों में पहुंचाने का काम कर दीया वही शहर थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई वारदात नहीं होने दी जाएगी पुलिस प्रशासन को कोई भी वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर बदमाश को पकड़ने में आसानी हो जाती है शहर थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा प्रदान करना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है किसी को भी किसी भी प्रकार की वारदात करने का अधिकार नहीं है लेकिन जो व्यक्ति बदमाशि यां दादागिरी करके लोगों के साथ कोई भी वारदात करेगा उसे बिना देरी के जेल की सलाखों में पहुंचा दिया जाएगा

Comments


Upcoming News