मंडकोला क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों ने एम.डी.शुुुगर मिल के सामने रखी अपनी समस्याएं

Khoji NCR
2020-12-21 11:55:10

हथीन / माथुर : सर्किल न.4 के विभिन्न गांवों के गन्ना उत्पादक किसानों ने हिस्सा लिया।किसानों का आरोप है कि पलवल शुगर मिल से मध्यम किस्म के पेडी गन्ने की पर्चियां अनुपात के हिसाब से काफी कम मिल रह

है।किसानों ने बताया कि मध्यम किस्म के गन्ने का रेट 10 रुपये कम है और खरीद भी मिल देरी से रही है।जब भाव कम है तो खरीद समय से करनी चाहिए।ये भेदभाव क्षेत्र के किसान किसी भी हाल मे बर्दास्त नहीं करेंगे।किसानों ने मिटिंग मे शुगर मिल के एम.डी. को हर समस्या से अवगत कराया।एम.डी.ने किसानों को आस्वासन दिया कि आपकी पर्चीयों की कोई दिक्कत नही रहेगी ।इस मौके पर डागर पाल अध्यक्ष धर्मबीर डागर, पूर्व डायरेक्टर सुखराम डागर, किरणपाल, करतार डागर, धर्म मेम्बर, कर्णसिंह खोकियाका,अनिल,राजमल स्यारौली,देवकरण छपैडा,रतन,महेंद्र महासेजी,जवाहर डागर,गुलाब, बल्ली,राजपाल,देवीसिंह, कुलदीप, बीरसिंह, तेजराम ,जुग्गगा पहलवान, श्याम, भारत,झम्मन, बच्चू नम्बरदार, मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News