समापन पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया पारितोषिक वितरण

Khoji NCR
2021-12-14 13:33:49

हवन यज्ञ, गीता वैश्विक पाठ, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व दीपदान के साथ हुआ तीन दिवसीय गीता महोत्सव का समापन नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारि

ता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता साक्षात भगवान श्री कृष्ण की दिव्य वाणी है। इसमें कई रहस्य छिपे हैं। गीता सर्वशास्त्रमयी है। इसमें सारे शास्त्रों का सार भरा हुआ है। अगर हम सभी इसको अपने जीवन में धारण करें तो जीवन में हम कभी भी द्वंद की स्थिति में नहीं रहेंगे। हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। हरियाणा सरकार का भी यही प्रयास है कि सभी नागरिक गीता के ज्ञान से अपने जीवन की उच्चतम ऊंचाइयों को छुएं। श्री यादव आज सभागार भवन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के अंत में गीता आरती के साथ दीपोत्सव मनाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि गीता का सही प्रकार से मनन करना चाहिए। यह ग्रंथ ज्ञान का अथाह समुद्र है। इसके अंदर ज्ञान का अनंत भंडार है। इसमें कर्म पर जोर देते हुए कामनाओं से दूर रहने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करने के लिए भगवान श्री कृष्ण बिना शस्त्र उठाए पांडवों के सारथी बनने का दायित्व निभाया। यह युद्ध , धर्म युद्ध था। कौरवों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ इस युद्ध में पांडवों की तरफ से जब अर्जुन रणभूमि में थे तो अर्जुन का मन विचलित हो गया , वे सोचने लगे कि कैसे अपने सगे - संबंधियों से युद्ध करें , उन पर प्रहार करें । एक तरफ कौरव पांडवों का सब कुछ हड़पना चाहते थे तो दूसरी ओर सत्य की विजय और अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे थे पांडव । श्रीकृष्ण सारथी बनकर धर्म की रक्षा के लिए अर्जुन के साथ उनके मार्गदर्शक की भूमिका में थे । श्रीकृष्ण के द्वारा दिया गया यह ज्ञान श्री भगवत गीता का ज्ञान कहलाता है । अर्जुन की तरह हर इंसान इस जीवन के माया मोह में पड़ा रहता है और भगवत गीता का ज्ञान ही हमें मायामोह के बंधन से आजाद कर सकता है । उन्होंने कहा कि गीता में समता की बात प्रधान रूप से आती है। ज्ञान कर्म एवं भक्ति तीनों ही मार्गों में समता की जरूरत बताई गई है। हम सबको जीवन में समता भाव रखना चाहिए। गीता के इस बात को हर इंसान को अपनाना चाहिए यह उपदेश सबसे महत्वपूर्ण और मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है। कर्म , योग , दर्शन का पूरा सार इसी पर टिका हुआ है । श्री यादव ने कहा कि गीता में कर्म करने के साथ-साथ आचरण, ज्ञान व आस्था के उचित संतुलन की बात कही है। भारतीय परंपरा में इन सभी के संतुलन के साथ जीवन में निरंतर कर्म करने के साथ-साथ आगे बढऩे की बात कही गई है। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम मनोज कुमार, नगरधीश अमित कुमार, बीजेपी जिला प्रधान राकेश शर्मा, मनीष मित्तल, जेपी सैनी, रोहतास चेयरमैन, बजरंग अग्रवाल के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। चामुंडा देवी मंदिर से निकाली शोभायात्रा नारनौल। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के तहत आज चामुंडा देवी मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यह यात्रा सभागार भवन में पहुंची। शोभा यात्रा से पहले हवन यज्ञ व वैश्विक गीता पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त अजय कुमार मौजूद थे। इस कार्यक्रम के अलावा ठीक 12 बजे 50 स्कूलों के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन श्लोक उच्चारण किया। यह कार्यक्रम विश्व स्तर पर एक साथ किया गया था। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में पूरा जिला गीतामयी रहा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में श्री कृष्ण सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Comments


Upcoming News