- बावल एसडीएम संजीव कुमार ने महोत्सव के तीसरे दिन प्रात:कालीन सत्र का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Khoji NCR
2021-12-14 13:23:29

गीता महोत्सव के तीसरे दिन अष्टादश श्लोकोच्चारण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भक्तिरस की बही गंगा धनेश विद्यार्थी, ब्यूरो, रेवाड़ी, 14 दिसंबर बाल भवन-गीतापुरम में चल रहे गीता महोत्सव और आजादी

े 75वें अमृत महोत्सव के मद्देनजर सांस्कृतिक विधा से गीता का प्रवाह निर्बाध रूप से हुआ। प्रात:कालीन सत्र में बावल के एसडीएम संजीव कुमार ने तीसरे दिन के महोत्सव का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक मंच पर एसडीएम बावल संजीव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। एसडीएम बावल ने कहा कि डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन व एडीसी आशिमा सांगवान की देखरेख में महोत्सव प्रभावी रूप से आयोजित हुआ। अष्टादश श्लोकों के उच्चारण से गूंजा गीतापुरम : गीता महोत्सव में दोपहर 12 बजे प्रदेशभर में भागीदार बनते हुए शिक्षा विभाग के शिक्षकों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित गीतापुरम में उपस्थित जनसमूह ने अष्टादश श्लोकों का विधिवत उच्चारण किया। जिससे पूरे पंडाल का वातावरण भक्तिमय हो गया। कलाकार मुकेश कुमार ने शिव तांडव स्त्रोत की शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। नाहड़ स्कूल की छात्राओं ने योग का शानदार प्रदर्शन किया। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने भक्ति गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के तीनों दिन मृदुल आश्रय संस्था रेवाड़ी द्वारा सरकारी स्कूलों,अस्पतालों और विभिन्न संस्थाओं को फूलों के पौधे वितरित किए गए। रेवाड़ी पुष्प अभियान के तहत एक करोड़ पुष्प पौधे वितरण के उद्देश्य को लेकर संस्था निरन्तर प्रयासरत है। महोत्सव में स्वच्छ्ता की शपथ भी दिलाई गई। यह रहे मौजूद इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ कपिल कुमार पूनिया, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता, डॉ. अश्वनी शर्मा, रिटायर्ड डीईओ धर्मवीर सिंह, डिप्टी डीईओ वीरेंद्र नारा, दलीप शास्त्री, आरके जांगड़ा, मंडल प्रभारी दीपा भारद्वाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News