प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर राजकीय महाविद्यालय का नाम किया रोशन।

Khoji NCR
2021-12-06 09:20:11

खोजी/नीलम कौर कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका के मास्टर एथलीट प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने वाराणसी में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई, थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में

जत पदक जीतकर राजकीय महाविद्यालय, कालका का नाम रोशन किया। प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने बताया कि इस चेंपियनशिप में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 10,000 मीटर दौड़ में मुकाबला काफी कड़ा था, इसके बावजूद वे रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। साथ ही वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप 2022 में भी उनका चयन किया गया है। यह चेंपियनशिप जापान के टोक्यो शहर में आयोजित की जायेगी। प्रोफेसर पान्नू की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने उन्हें बधाई दी तथा वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप के लिये कठोर परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया।

Comments


Upcoming News