जजपा के तीसरे स्थापना दिवस पर जनसरोकार दिवस रैली रचाएगी हरियाणा में इतिहास

Khoji NCR
2021-12-05 10:13:31

नारनौल नांगल चौधरी एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ हलका के कार्यकर्ताओं की नारनौल पार्टी कार्यालय में हुई बैठक, इस हलका से ­झज्जर जाएगी करीब 200 गाड़ी नारनौल। जननायक जनता पार्टी का तीसरा स्थ

पना दिवस नौ दिसंबर को है। इस दिन पार्टी की ओर से ­झज्जर में जनसरोकार दिवस रैली होगी। इसी रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार नांगल चौधरी हलका के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक नारनौल कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी महेश चौहान ने की। इस दौरान नांगल चौधरी हलका के कार्यकर्ताओं ने 200 गाड़ियों की लिस्ट तैयार की जो ­झज्जर रैली में पहुंचेगी। अब रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक शाम पांच बजे नारनौल कार्यालय में होगी। जेजेपी युवा नेता सिकंदर गहली ने बताया कि नांगल चौधरी हलका के कार्यकर्ताओं को जिला प्रभारी महेश चौहान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जननायक जनता पार्टी की स्थापना 2018 में हुई थी। इस पार्टी के युवा चेहरे दुष्यंत चौटाला पर प्रदेश के लोगों का आशीर्वाद रहा और वह उपमुख्यमंत्री बने। विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए वायदों में से 40 प्रतिशत पूरे हो चुके है, वह भी केवल दो साल में। जजपा की बढ़ती लोकप्रियता के चलते प्रदेश के युवा वर्ग का आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चहेता बन गया है। जजपा के स्थापना दिवस को जनसरोकार दिवस के रूप में मनाने का फैसला पार्टी ने लिया है। इसी के चलते ­झज्जर में नौ दिसंबर को जनसरोकार दिवस रैली होने जा रही है। इस रैली में डिप्टी सीएम व पार्टी के अन्य नेतागण अब तक किए गए कार्यों से प्रदेश की जनता को रूबरू करवाएं और भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश में अब तक हुई सभी रैली के रिकार्ड को तोड़ेगी। इसके लिए पार्टी का हर पदाधिकारी व जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता दिन-रात जुटा है। हर हलका वाइज पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। आज नांगल चौधरी हलका के कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का मौका मिला है। इस हलका के कार्यकर्ताओं ने उन्हें 200 गाड़ियों की लिस्ट गांव वाइज सौंपी है। अब इसी तरह नारनौल, अटेली व महेंद्रगढ़ हलका से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर रैली की सफलता की रणनीति बनाई जा रही है। उम्मीद है कि अकेले महेंद्रगढ़ जिला से 800 के करीब गाड़ियों का काफिला ­झज्जर रैली में पहुंचेगा। इस मौके पर पार्टी के राष्टÑीय उपाध्यक्ष कंवरसिंह कलवाड़ी, जिला अध्यक्ष मंजू चौधरी, शहरी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, तेजप्रकाश एडवोकेट, जाट महासभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, ब्रह्मचारी अमरसिंह, सुरेश यादव, कांशीराम रावत, हजारीलाल लम्बोरा, जिलेसिंह, प्रमोद तांखर, बिल्लू बापडोली, नवनीत एडवोकेट, कंवरसिंह जाखड़, रविंद्र शर्मा, राकेश अकबरपुर, दलीप मोहनपुर, रामकुमार मकसूसपुरिया, कार्यालय सचिव विरेंद्र घाटासेर, विजय छिलरो, लक्खा गुर्जर, ब्रजेश सैनी, महेंद्र सैनी, दीपक यादव, सुनील श्योराण, प्रवीण व माडूराम सहित अनेक पार्टी कार्यकतौ मौजूद थे।

Comments


Upcoming News