सोहना बाबू सिंगला सोहना के बालूदा रोड पर प्लैनेट फिटनेस हब का उद्घाटन सोहना के विधायक संजय सिंह द्वारा किया गया। विधायक संजय सिंह ने कहा कि जिम जाने से बॉडी फिट रहती है,दिन भर का काम करने में ब
ुत ज्यादा आसानी होती है। बॉडी फिट नहीं रहेगी तो दिनभर का काम सही तरीके से नहीं कर पाएंगे और आपको हमेशा आलस और थकावट महसूस होती है जिम जाने से तनाव कम होता है। अपने रोजाना के टेंशन से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा तरिका है व्यायाम करना। व्यायाम करने से आप ऊर्जावान रहेंगे जिससे किसी भी काम को करने में मन लगेगा। और उस काम को आप बहुत अच्छे से कर पायेंगे। जिससे आप बहुत खुश रहेंगे और टेंशन फ्रि भी बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद करती है। वायरल बुखार जुखाम हो जाता है और यह इस वजह से होता है क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम बहुत ज्यादा कमजोर होता है जिसकी वजह से उनको बहुत जल्दी कोई भी बीमारी पकड़ लेती है जिसे वायरल फीवर बुखार जुखाम एलर्जी हर तरीके की बीमारी उनको बहुत आसानी से लग जाती है। विधायक संजय सिंह ने यह भी कहा कि हमारा बचपन से ही जिम के प्रति व्यास रहा है आज की युवा पीढ़ी जिम के प्रति आकर्षित हो रही है किसी भी कार्य को करने में किसी भी प्रकार की एक्टिविटी में कोई कमी नहीं होती है उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही पार्टी की रीड की हड्डी होती है और चुनाव के समय विजय बनाने में इनकी अहम भूमिका अदा होती है विधायक संजय सिंह ने जिम का उद्घाटन करने के बाद जिम की रेसिंग मशीन पर खड़े होकर रेसिंग की ऐसा करने से शरीर के अंदर किसी भी प्रकार की कोई बीमारी उत्पन्न नहीं होती है तथा शरीर की मांसपेशियां जिम करने से सारी नसें खुल जाती है विधायक संजय सिंह ने युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए आव्हान किया है। इस अवसर पर जिम मालिक विकी गर्ग,एडवोकेट सचिन गर्ग,अमित गर्ग,चिंटू डगर,राजू खटाना,संदीप खटाना, पंकज,लक्ष्मण,अमन,अनूप,सुनील,लोकेश भारद्वाज बंटी,रजत राघव आदि मौजूद रहे ।
Comments