सोहना बाबू सिंगला नगर परिषद विभाग द्वारा कार्यालय के समीप बनाए गए शौचालय से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आ रही छात्राओं को आम नागर
कों का शौचालय में सोच करना बेहूदा लग रहा है नगर परिषद विभाग ने जहां शौचालय बनाया हुआ है उनके समीप छात्राओं का सकूल बना हुआ है जब सुबह के समय व दोपहर के समय छुट्टी होने के बाद आना जाना होता है उस दौरान शौचालय में शौच करने के लिए जाने वाले आम नागरिक को यह नहीं पता कि इस मार्ग से छात्राएं भी निकल कर जा रही है बेहूदे तरीके से लोग सोच कर रहे हैं ऐसा होने से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को शर्म के कारण अपना सर झुका कर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है इतना ही नहीं यह शौचालय शहर के मुख्य बाजार में स्थापित किया गया है जहां पर हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष छोटे बच्चे आदि का आना जाना होता है इतना ही नहीं शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है जिसके कारण आम नागरिकों को गंदे पानी में से ही निकलने को मजबूर होना पड़ता है शौचालय के सामने बनी व्यापारी वर्ग की दुकान को भी खरीदारी करने आए ग्राहकों को भी इस शौचालय का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर व्यापार मंडल के प्रधान अशोक गर्ग एवं व्यापारी वर्ग ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर लिखित रूप में नगर परिषद विभाग के समीप बने शौचालय को जल्द हटाने की मांग की है ताकि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं और आम नागरिकों को इस गंदगी का सामना ना करना पड़े एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग उक्त शौचालय को जल्द हटाने आश्वासन दिया है और कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी
Comments