मिंडकोला सरकारी स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

Khoji NCR
2020-12-21 11:20:24

फोटो कैप्शन :- प्रिसिंपल जितेंद्र यादव विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए (छाया : माथुर) मिंडकोला सरकारी स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव हथीन / माथुर : समीपवर्ती गांव मिंडकोला स्

ित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से 18 श्लोकों का साउंड सिस्टम के साथ अभ्यास कराया गया । प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव के निर्देशन व सहयोग से समस्त इंतजाम जैसे माइक,कैमरा,साउंड सिस्टम आदि का इंतजाम किया गया। संस्कृत प्रवक्ता सुश्री राजबाला ने पहले स्वयं श्लोकों का सस्वर वाचन किया। उनके पीछे बच्चों व सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी अनुवाचन किया। प्रत्येक श्लोक का हिंदी अनुवाद अंग्रेजी प्रवक्ता वेदप्रकाश भारद्वाज ने किया। श्लोकों की वीडियो क्लिप जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी गई। विभागीय आदेशानुसार सुश्री राजबाला प्रतिदिन जूम मीटिंग भी अटेंड कर रही हैं ।श्लोक उच्चारण के पश्चात प्रधानाचार्य के निर्देशन में गणित प्रवक्ता श्रीमती सीमा ने बच्चों को कल आयोजित होने वाले गणित दिवस के बारे में सूचना दी। जिसमें बच्चों को भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी,चार्ट व मॉडल बनाने की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने 21 दिसंबर से विद्यालय में आए 9वीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं को कोरोना टेस्ट कराने के पश्चात ही विद्यालय में आने की अनुमति प्रदान करने की हिदायत कक्षा प्रभारियों को दी । इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को अवसर एप, उम्मीद कैरियर एप और समीक्षा ऐप में सक्रिय भागीदारी करने और जिन बच्चों ने इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं किया है उन्हें इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया।

Comments


Upcoming News