सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-छह के तहत लगने वाली अंबेडकर कॉलोनी में सोमवार को डाक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं
के साथ-साथ वार्ड के आमंत्रित लोगों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बैठक में बोलते हुए युवा समाजसेवी होशियार सिंह, सुनील कुमार, नरेश जाजोरिया, विमल कुमार, राहुल, पूर्व नगरपार्षद पूरणलाल बौद्ध, गोविंद तंवर, महावीर सिंह आदि विभिन्न वक्ताओं ने उत्तरप्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित किशोरी के साथ किए गए गैंगरेप मामले में दोषियानों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है और कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह दबंगों से पीडि़त परिवार को बचाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पीडि़त पक्ष को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए। इस मामले को उत्तरप्रदेश की बजाय दिल्ली की फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए। पीडि़त परिवार के एक परिजन को सरकारी नौकरी और पीडि़ता के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में राजकोष से कम से कम 50 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए। उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित किशोरी के साथ किए गए गैंगरेप मामले में सीबीआई ने अदालत में पेश की गई चार्जशीट में पीडि़ता के साथ गैंगरेप और हत्या किए जाने की पुष्टि की है। बैठक में बोलते हुए युवा समाजसेवी होशियार सिंह, सुनील कुमार, नरेश जाजोरिया, विमल कुमार, राहुल, पूर्व नगरपार्षद पूरणलाल बौद्ध, गोविंद तंवर, महावीर सिंह आदि विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में वाल्मीकि समाज की एक युवती के साथ हवस के भूखे भेडिय़ों द्वारा दुष्कर्म कर उसके हाथ-पैर और रीढ़ की हडडी तोडऩे और जीभ काटने वाली वारदात ने निर्भया कांड की यादें ताजा करा दी है। सरकार ने निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के दावे तो खूब किए लेकिन महिलाओं के उत्पीडऩ और दुष्कर्म की वारदातें बजाय घटने के और ज्यादा बढ़ गई। देश की सर्वोच्च पंचायत संसद में भी महिला सांसदों ने चीख-चीखकर आरोप लगाया कि देश में महिलाएं सुरक्षित नही है और इस घटना ने उनके लगाए गए आरोपों को साबित कर दिखाया।
Comments