श्री शिवकुंड गर्मचश्मा पर बाबा लालदास की स्मृति में 5 को होगा संत सम्मेलन एवं भंडारा : अनुराग राणा

Khoji NCR
2020-12-21 11:14:36

सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय गर्मचश्मा श्री शिवकुंड पर प्रत्येक वर्षों की भांति ही इस बार भी सिद्ध पुरूष फलहारी बाबा लालदास जी की स्मृति में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्री शिवकुंड स्थल पर 29 दि

ंबर से होगा। भागवत कथा 4 जनवरी तक चलेगी। जिसके बाद अगले दिन 5 जनवरी को श्री शिवकुंड स्थल पर संत सम्मेलन भंडारा कथा समापन उपरांत आयोजित होगा। श्री शिव कुंड प्रबंधन कमेटी प्रधान अनुराग राणा, व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी, शिवकुंड के पूर्व प्रधान योगेश राणा के अनुसार फलहारी बाबा लालदास की स्मृति में आयोजित किए गए अमृत महोत्सव में 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रतिदिन तडक़े वक्त हवन-यज्ञ, दोपहर वक्त में 3 बजे से 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा तथा रात्रि में सत्संग होगा। गौरतलब यह है कि प्रतिवर्ष जनसहयोग से होने वाले इस वार्षिक अमृत महोत्सव और संत सम्मेलन भंडारे को कामयाब बनाने के लिए श्री शिवकुंड के प्रधान अनुराग राणा, पूर्व प्रधान शिवकुमार व योगेश राणा, पंजाबी महासंघ के प्रधान हरीश नंदा, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान सेठ सुभाष बंसल, जाने-माने समाजसेवी महेन्द्र यादव, राजेश राघव, लायंसक्लब के पूर्व प्रधान लायन कवरसेन गुप्ता, पदम राघव, जितेन्द्र भारद्वाज, इनेलो के प्रदेशसचिव किशोर यादव, समाजसेवी चन्दर गांधी, श्रवण राघव, पिंटू नंदा, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला समेत सैकड़ों श्रद्धालु अपने समर्थकों समेत रात-दिन एक किए हुए है।

Comments


Upcoming News