सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना में विभिन्न बैंकों के लगे एटीएम बूथ पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में राम भरोसे चल रहे है। देखने वाली बात ये है कि साइबरसिटी में पहले भी बदमाश गिरोह के एटीएम बूथों को निशा
ा बनाए जाने और बूथों पर लगी एटीएम मशीनों को ही उठाकर ले जाने के बावजूद बैंक प्रबंधन और पुलिस प्रशासन एटीएम बूथों की सुरक्षा पर सही से ध्यान नही दे पा रहे है। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे विभिन्न बैंकों के एटीएम बूथों पर रात के वक्त या तो सुरक्षा गार्ड मौजूद नही होते है और यदि किसी बूथ पर सुरक्षा गार्ड मौजूद होते है तो वह कुर्सी पर ही बैठे-बैठे ऊंघ रही हालत में नजर आते है या फिर बूथों को छोडक़र आसपास स्थानों पर सो जाते है जबकि एटीएम बूथों से एटीएम मशीनों को उठा ले जाने वाला गिरोह अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया है। फिर भी बैंक प्रबंधन एटीएम बूथों पर रात के वक्त पर्याप्त सुरक्षा, सुरक्षा प्रहरी और अच्छी गुणवत्ता वाले बढिय़ा सीसीटीवी कैमरों की देखरेख पर ध्यान नही दे रहे है। जिससे यहां कभी भी किसी भी एटीएम बूथ पर कोई भी हादसा रात में हो सकता है। समय रहते संबंधित एटीएम बूथों को संचालित करने वाले बैंकों और क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
Comments