सोहना,(उमेश गुप्ता): नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों का नशा उतारने के लिए सोहना पुलिस ने कमर कस ली है। दरअसल पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए सोहना पुलिस ने इस बार पूरी सख्ती बरतने का मन बनाया ह
ै। देखा गया है कि पार्टियों से लौटने वाले नशे में धुत वाहन चालक पहले दूसरों के वाहनों में टक्कर मारते है फिर लडऩे पर भी उतारू हो जाते है। नशे में धुत होकर वाहन चलाना आप पर भारी पड़ सकता है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए सोहना पुलिस ने इस बार विशेष इंतजाम कर लिए है। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा देहात पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र का कहना है कि नशे में ड्राइविंग कर अपनी और दूसरों की जिंदगी को दाव पर लगाने वालों को नए वर्ष का पहला दिन हवालात में बिताना पड़ सकता है। शहर सोहना पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार व एडीशनल थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की गाड़ी का चालान काटकर गाड़ी जब्त करने के अलावा उनका लाइसेंस सस्पेंड किए जाने व 6 महीने सजा का प्रावधान है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती रही है। शहर पुलिस थाना प्रभारी अरविंद कुमार, सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र, बादशाहपुर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार, भौड़सी थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर जयबीर सिंह, सोहना सीआईए प्रभारी कुलदीप कुमार ने भी थर्टी फसर््ट की आड़ में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले असामाजिक तत्त्वों से निपटने और उन्हे सबक सिखाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सोहना जोन के सहायक पुलिस आयुक्त संदीप मलिक का कहना है कि उन्होने थर्टी फस्र्ट को लेकर भौंड़सी, बादशाहपुर, सोहना शहर व सदर थाना और सभी चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। वह खुद भी थर्टी फस्र्ट की पूरी रात सडक़ों पर रहकर जगह-जगह मौका-मुआयना करेंगे।
Comments