सोहना,(उमेश गुप्ता): सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर तथा मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुक्की खटाना रिठौजिया ने भाजपा विरोधी राजनीतिक दलों पर किसान आंदोलन की आड़
ें अपनी राजनीतिक रोटिया सेंकने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि जनमत के आगे विफल रहे भाजपा विरोधी दल किसानों को भडक़ाने और अपने स्वार्थों की पूर्ति का प्रयास कर रहे है। उन्होने किसानों से कहा कि वह किसी के बहकावे में नही आए। केन्द्र सरकार किसानों को बातचीत के लिए बार-बार आमंत्रण दे रही है। किसान संघों से नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर चर्चा हो रही है। किसान सरकार की बात को समझना चाहते है लेकिन भाजपा विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां किसान नेताओं को भडक़ा कर अपने स्वार्थों की पूर्ति कर मामले को तूल देने का काम कर रही है। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर तथा मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुक्की खटाना रिठौजिया ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश में अब तक की सरकारों में सबसे ज्यादा किसान हितैषी सरकार साबित हुई है। जितना कार्य किसानों के हित में मोदी सरकार ने किया है, इतना कार्य अब तक कोई भी सरकार नही कर पाई। किसानों को कृषि कानूनों में किए गए संशोधनों को अच्छे से समझना चाहिए।
Comments