सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया जिला के पहले अंत्योदय मेले का शुभारंभ

Khoji NCR
2021-11-29 11:47:28

अंत्योदय के दर्शन पर चलते हुए गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का यह कारगर कदम : ओमप्रकाश यादव गरीबों की मदद करना हमारी संस्कृति व परंपरा नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ सामाजिक न्या

एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि गरीब लोगों की मदद करना सदियों से हमारी संस्कृति व परंपरा रही है। सरकार भी अपने संवैधानिक व नैतिक दायित्वों का कर्तव्य करते हुए गरीब लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना इसी अभियान का हिस्सा है। श्री यादव आज नारनौल खंड के लिए सभागार भवन में लगे दो दिवसीय अंत्योदय मेले के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थल पर जाकर अवलोकन भी किया। श्री यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय के दर्शन पर चलते हुए सरकार ने गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का यह कारगर कदम उठाया है। सरकार ने इन गरीबों का उत्थान करने के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आंकड़े एकत्रित करके इन परिवारों को इन मेलों के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि ये मेले हर खंड में लगाए जाएंगे। इन मेलों के लिए अंत्योदय परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से निमंत्रण दिया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि इन परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपए तक सुनिश्चित की जा सके। इसी उद्देश्य के साथ यह मेले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मेलों में सभी विभाग तथा बैंक भागीदारी कर रहे हैं ताकि लाभार्थी को मौके पर ही किसी ने किसी योजना के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि विकास की दौड़ में पीछे रह चुके नागरिकों को किसी ने कुछ योजना के साथ जोड़ा जाए। साथ ही उनका कौशल विकास करने का भी लक्ष्य है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आज योजनाओं का लाभ लेने के लिए आए नागरिकों से भी बातचीत की तथा उन से आह्वान किया कि वे इस मेले के बारे में अपना फीडबैक जरूर दें ताकि सरकार उसकी अनुसार आगे की कार्यवाही करे। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार, दो दिवसीय मेले के लिए सरकार की तरफ से लगाए गए नोडल अधिकारी कैप्टन मनोज खत्री, एसडीएम मनोज कुमार कुमार व जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News