दस दिन बीतने पर भी नही लगा स्टेशनरी की दुकान से हुई चोरी का सुराग

Khoji NCR
2020-12-21 11:12:02

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-9 के तहत लगने वाले गांव जक्खोपुर में 10 दिन पहले एक स्टेशनरी की दुकान के ताले तोड़ दुकान के भीतर रखे इन्वर्टर-बैटरी, कुछ सामान और गल्ले में रखी करीब 5 हज

ार रुपए की नकदी चोरी वाले मामले में पुलिस के हाथ आज भी खाली है। दिलचस्प बात ये है कि चोर जाते-जाते दुकान के तोड़े गए तालों को भी अपने साथ ही चोरी कर ले गए। पीडि़त दुकानदार आशु कथूरिया का कहना है कि उन्होने गांव जक्खोपुर में स्टेशनरी की दुकान खोली हुई है। दस दिन पहले रात के वक्त उनकी दुकान से चोर ताले तोडक़र उपरोक्त सामान चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना उन्होने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। चाहे इस मामले में पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन ताज्जुब भरी बात ये है कि उनकी दुकान में चोरी वाली वारदात के 10 दिन बीतने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस चोरों को पकडऩा और माल की बरामदगी तो दूर चोरों की पहचान अभी नही कर पाई है। व्यापारी समाज और लोग यह नही समझ पा रहे है कि जब शहर में पूरी रात पुलिस राइडर और पीसीआर गश्त कर रही है, रात में जगह-जगह पुलिस नाके भी लगाकर चेकिंग आदि हो रही है तो फिर पुलिस की पूरी-पूरी रात राइडर गश्त और जगह-जगह नाके लगाने के बावजूद शहर के वार्ड-9 के गांव जक्खोपुर में स्टेशनरी की दुकान के ताले टूटना और चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सर्दियों के सीजन में हर साल यही होता रहा है कि सर्दियों में रात के वक्त चोर शटर तोड़ते है तो कभी ताले तोड़ते है। सामान चोरी कर ले जाते है। पुलिस आती है और खानापूर्ति कर एफआईआर दर्ज करने तक सिमट कर रह जाती है। शहर पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि चोरों की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होने व्यापारियों को भरोसा दिया है कि पहले हुई चोरियों वाले मामले में पुलिस गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। चोरों की पहचान होते ही उन्हे चोरी किए गए माल समेत जल्द पकड़ा जाएगा। देखना अब यह है कि पुलिस स्टेशनरी की दुकान में हुई चोरी का कब तक पता लगा चोरों को पकड़ पाएगी? बताते चले कि सोहना शहर के भीतर पुलिस गश्त और आम जनमानस की सुरक्षा के दावों के बावजूद वक्त-वक्त पर कही दुकानों के ताले टूटने तो कही मोटरसाईकिलों और साईकिलों के दिनदहाडे चोरी होने की वारदातों से व्यापारी वर्ग में खासा रोष व्याप्त है।

Comments


Upcoming News