मशहूर कोरियोग्राफर शिव शंकर का निधन, सोनू सूद, प्रभु देवा समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Khoji NCR
2021-11-29 08:05:56

नई दिल्ली, । मशहूर करियोग्राफर शिव शंकर का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। शिव शंकर कुछ समय पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, हालांकि बाद में उनका टेस्ट नेगेटिव आ गया था। लेकिन 28 नवंबर की रा

त उन्होंने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। शिव शंकर के निधन के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के साथ-साथ तमाम कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और शोक व्यक्त किया है। सोनू सूद, शिव शंकर के इलाज में उनकी मदद कर रहे थे। सोनू सूद ने ट्विटर के ज़रिए इस बात की जानकारी भी दी थी वो शिव शंकर के परिवार के संपर्क में हैं। जीत चुके हैं नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड आपको बता दें कि शिव शंकर कुछ दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। हालात बिगड़ते देख उन्हें आईसीयू (intensive care unit) में शिफ्ट कर दिया गया जहां रविवार 28 नंवबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। शिव शंकर खासतौर पर साउथ सिनेमा के जानेमाने कोरियोग्राफर थे। शिव शंकर ने ज्यादातर तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी दी है। 800 फिल्मों में अपनी ताल पर स्टार्स को नचाने वाले शिव शंकर एस.एस राजामौली की फिल्म ‘मगधीरा’ में ‘धीरा-धीरा’ गाने की कोरियेग्राफी के लिए नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि शिव शंकर ने निधन पर सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘शिव शंकर मास्टर जी के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया। हमने उन्हेंने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंज़ूर था। हम हमेशा आपको मिस करेंगे मास्टर जी। भगवान उनके परिवार को इस दुख से लड़ने की ताकत दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर’। ‘बाहुबली’ निर्देशक एस.एस राजामौली ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये जानकर बहुत दुख हुआ कि मास्टर गुरू शिव शंकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। मगधीर में उनके साथ काम करन एक यादगार तजुर्बा रहा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’।

Comments


Upcoming News