नई दिल्ली, बिग बॉस 15 में हाल ही में राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री की हैl अब रितेश और करण कुंद्रा की लड़ाई हो गई हैl बिग बॉस 15 का हालिया प्रोमो जारी किया गया हैl इसमें दोनों को
लड़ाई करते हुए देखा जा सकता हैl लड़ाई में करण कुंद्रा रितेश को 'कायर' कहते नजर आ रहे हैंl वह उन पर आरोप लगा रहे हैं कि वह अपनी पत्नी के बजाय व्यापार को प्रधानता दे रहे थेl नेहा धूपिया आती हैं बिग बॉस के घर आने वाले एपिसोड में नेहा धूपिया बिग बॉस के घर में आती हैं और प्रत्येक प्रतियोगी से एक-दूसरे की कमियां उजागर करने के लिए कहती हैंl वीडियो में करण कुंद्रा से पूछा जाता है कि रितेश में क्या कमजोरी हैl इसपर वह 'कायर' लिखा हुआ कागज उठाते हैंl इसके बाद वह अपनी प्रतिक्रिया नेहा को बताते हैं और कहते हैं, स्टॉक की वैल्यू बीवी से ऊपर रखने वाला आदमी मेरे हिसाब से कायर हैl' इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रितेश कहते है, 'यह मेरा व्यक्तिगत मामला हैl' करण कुंद्रा और रितेश में लड़ाई हो जाती है करण कुंद्रा इस बात को मानने से इंकार कर देते हैं और कहते है, 'शादी करके भागने वाला इंसानl' इसके बाद दोनों में लड़ाई हो जाती हैl करण रितेश से कहते है, 'हाथ नीचे रख' दोनों को अन्य प्रतियोगी एक-दूसरे से अलग करने का प्रयास करते हैंl सलमान खान ने राखी सावंत से पूछा, 'क्या रितेश उनके पति नहीं है?' बिग बॉस 15 के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान राखी सावंत से पूछते है कि क्या रितेश उनके पति नहीं है और उन्होंने क्या उन्हें भाड़े पर बतौर पति हायर किया हुआ हैl इस पर राखी सावंत कहती है, 'नहीं नहीं यहीं मेरे पति परमेश्वर हैl' रितेश भी यह बात मान लेते हैl राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने रितेश नामक व्यापारी से शादी की हैl अब इस सीजन में वह उन्हें लेकर आई हैं।
Comments