श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन के मामले में इस नंबर पर पहुंचे, पहले स्थान पर हैं शिखर धवन

Khoji NCR
2021-11-28 12:40:21

नई दिल्ली, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को लिए पहली और दोनों पारियों में बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्हो

ंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया और भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। इसके अलावा वो भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। श्रेयस अय्यर ने तोड़ा लाला अमरनाथ का रिकार्ड श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 125 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेली तो वहीं उन्होंने पहली पारी में 171 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के व 13 चौकों की मदद से 105 रन बनाए थे। इन दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 170 रन बनाए और पूर्व भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ का रिकार्ड तोड़ा। श्रेयस अय्यर भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए जहां पहले लाला अमरनाथ 156 रन के साथ मौजूद थे। भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 187 रन के साथ शिखर धवन पहले नंबर पर तो वहीं 177 रन के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। भारत के लिए डेब्यू डेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 4 बल्लेबाज- 187- शिखर धवन विरुद्ध आस्ट्रेलिया- मोहाली (2012/13) 177- रोहित शर्मा विरुद्ध वेस्टइंडीज- कोलकाता (2013/14) 170- श्रेयस अय्यर विरुद्ध न्यूजीलैंड- कानपुर (2021/22) 156- लाला अमरनाथ विरुद्ध इंग्लैंड- मुंबई (1933/34) डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले साल 1933 में दिलबर हुसैन और फिर साल 1970 में सुनील गावस्कर ने ये कमाल किया था। भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में 50 प्लस से ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज- दिलबर हुसैन- 59 & 57 विरुद्ध इंग्लैंड- कोलकाता (1933/34) सुनील गावस्कर- 65 & 67* विरुद्ध वेस्टइंडीज- पोर्ट आप स्पेन (1970/71)

Comments


Upcoming News